
खंडवा. मध्य प्रदेश के खडंवा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां स्टेट हाईवे-27 पर यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। इस एक्सीडेंट 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रुप से घायल होने की खबर है। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर प्रसाशन की टीम पहुंची। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 पैसेंजर सवार थे।
हादसा होते ही मच गई चीख-पुकार
दरअसल, यह भयानक हादसा खंडवा जिले में सनावद और धनगांव के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। इस दौरान उसकी रफ्तार तेज थी। अचानक बस का बैलेंस बिगड़ गया और नदी में जा गिरी। हादसा होते ही लोग चीखने-चिल्लाने लगे। चीखने की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल मदद की और पुलिस-प्रशासन को बुलाया गया।
खबर लगते ही एसपी और कलेक्टर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही खंडवा से एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन की टीम के साथ यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकलने में मदद की। लोगों का कहना है कि जिस नदी में बस गिरी उसमें पानी कम था। इससे यात्रियों को संभलने का मौका मिल गया और कई लोगों की जान बच गई।
ओवरटेक करने की कोशिश में पुल से नदी में गिरी बस
पुलिस की शुरूआती जांच पड़ताल में बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। जिसके चलते बस की रफ्तार बढ़ा दी थी। इसी दौरान बारिश हो रही थी, जिसके चलते सड़क पर फिसलन थी। जैसे ही बस पुल पर पहुंची तो चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया। बैलेंस बिगड़ गया और नदी में जा गिरी। नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट जिसके चलते ज्यादा लोगों की मौत नहीं हुई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।