ऐसा चमत्कार पहले कभी नहीं देखा होगा! बिना बिजली चल रहा मोटर पंप, 1000 फीट तक पहुंच रहा पानी

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं। इसके अलावा वह साइंस के लिए एक तरह का चैलेंज बन गया है। क्योंकि यहां पर एक मोटर पंप बिना किसी बिजली कनेक्शन के चल रहा है। एक हजार मीटर दूर पानी तक पहुंचाया जा रहा है।
 

खडंवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं। इसके अलावा वह साइंस के लिए एक तरह का चैलेंज बन गया है। क्योंकि यहां पर एक मोटर पंप बिना किसी बिजली कनेक्शन के चल रहा है। इतना ही नहीं उससे एक हजार मीटर दूर पानी तक पहुंचाया जा रहा है। किसान से लेकर मोटर मैकेनिक तक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर यह कैसे संभव है।

लाइट चली जाने के बाद भी चलता है ये पंप
दरअसल, यह अनोखा मामला खंडवा जिले के  ग्राम डोंगरगांव का है। जहां किसान सुरेश हीरालाल के खेत में यह पंप चल रहा है। मोटर पंप में बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है। लेकिन लाइट चली जाने के बाद भी यह पंप चलता है। हैरानी की बात यह है कि किसान इस पंप के जरिए पानी करीब एक हाजर मीटर दूर दूसरे खेत में ले जाकर सिंचाई करता है। वह भी बिना किसी बिजली कनेक्शन।

Latest Videos

किसान हीरालाल ने बताई पूरी कहानी
किसान ने बताया कि जब शुरूआत में यह पंप चला तो उसे अजीब लगा। इसके बाद उसने लाइट का स्विच ऑफ करके चलाया तो भी पंप से पानी निकला। इसके बाद किसान ने तत्काल मोटर पंप के मैकेनिक को बुलाया। मैकेनिक ने जब इस पंप को देखा तो वह अचरज में पड़ गया। वह सोचने लगा कि आखिर यह कैसे हो सकता है। ना तो पंप में कोई गड़बड़ी है और ना ही बैटरी युक्त। फिर कैसे यह बिना बिजली के चल रहा है। किसान सुरेश हीरालाल ने बताया कि यह पंप उसने एक नदी में डाला है, जिसकी क्षमता तीन हॉर्स पावर है। यह पंप बिजली चले जाने के बाद भी लगातार चलता रहता है। इसके जरिए में 6 एकड़ के खेत में सिंचाई कर रहा हूं। इसके एक  हजार मीटर दूर पानी चलता है।

मैकेनिक के बाद इंजीनियर भी इस पंप को देखने पहुंचे
मैकेनिक ने ग्रामीणों और किसान के सामने इस अनोखे पंप के बिजनी यानि स्टार्टर वाले कनेक्शन काट दिए। फिर बिना वायर के इसे ऑन किया तो भी चलता रहा। इसके बाद यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। फिर किसान के इस पंप को देखने के लिए विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनयर विकास असाटी भी पहुंचे। उन्होंने जांच करने के बाद बताया कि किसान ने इस पंप को ज्यादा गहराई में डाला है। एक बार बिजली से चालू होने के बाद उसका फ्लौ बन जाता है, जो बिजली नहीं होने के बाद भी चलता रहता है। क्योंकि है एक बार फ्लो बनने के बाद रोटेशन बन जाने की वजह से बिजली बंद करने के बाद भी मोटर पम्प चलता रहता है। यह वैक्यूम की वजह से हो रहा है।

यह भी पढ़ें-करोड़पति परिवार की बहू के शौक में तबाह हो गया ससुराल, ससुर की मौत-सास को हार्ट अटैक, पति बीमार रहता

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद