मध्यप्रदेश के खरगोन जिलों में इन दिनों फसल चोरी की कई वारदात सामने आ रही है। इसके चलते एक व्यक्ति को चोर होने की शंका के चलते ही पोल से बांधकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिय में हो रहा वायरल। गुरुवार के दिन हुआ केस दर्ज।
खरगोन( khargone).मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पीड़ित की पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ बलवा के तहत केस दर्ज कराया है। दरअसल यहां एक युवक को चोरी की शंका के चलते गांव वालों ने पोल से बांधकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियों अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला जिले के ऊन थाना क्षेत्र का है। वहीं पीड़ित पत्नी की शिकायत पर 5 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
गांव में फसल हो रही लगातार चोरी
दरअसल इस समय जिले में कपास की फसल की कटाई का समय चल रहा है। जिसके चलते यहां फसल चोरी की घटनाएं काफी संख्या में बढ़ गई। जिसकी शिकायत पुलिस थाने पर की गई, लेकिन वहां से भी उनकी बात नहीं सुनी जाने पर गांव के लोगों ने खुद से ही बारी बारी से नजर रखने की ठानी। इसी प्रयास के तहत सोमवार 24-25 अक्टूंबर की देर रात ऊन थाना क्षेत्र के जमन्या गांव वालों को एक युवक जो कि रात को अकेले घूम रहा था, उसपर चोरी करने का शक हुआ। उन्होंने उसका पीछा करने के बाद उसे पकड़ कर एक पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही इसका वीडियो भी बना लिया। युवक की पिटाई करने के बाद गांव वालों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो बुधवार के दिन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद गुरुवार के दिन केस दर्ज किया गया।
पीड़ित की पत्नी ने दर्ज कराया केस
ग्रामीणों द्वारा युवक को पीट कर पुलिस के हवाले करने के बाद जैसे ही केस दर्ज हुआ। उसके बाद इसमे नया मोड़ तब आ गया, जब पीड़ित युवक की पत्नी ने गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद किसान और उसके 6 साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस अधिकारी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि कपास चोरी मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े- 2 सगे भाइयों के साथ मिलकर पति ने किया पत्नी का गैंगरेप, काट दिए सिर के सारे बाल