
खरगोन (Khargone). मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें 3 मासूम जिन्होंने ने अभी सही से दुनिया भी नहीं देखी और इस दुनिया से अलविदा हो गए। मासूम की मौत की खबर के बाद से परिजन और भी ज्यादा सदमे में है उन्हें कहां पता था कि घर से खेलने का बोल कर निकले बच्चे इस हाल में घर लौटेंगे। दरअसल टंकी बनाने के लिए खुदे गड्ढे में भरे पानी में डूबने (boys drowned in pit) से उनकी मौत हो गई। घटना जिले के मोथापुरा गांव की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। वहीं माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है। मामले की जांच ऊन थाना पुलिस कर रही है। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
खेलने का बोलकर घर से निकले थे तीनों
दरअसल मोथापुरा गांव के तीन लड़के जो कि आपस में दोस्त थे। सर्दियों के चलते मिली छुट्टी के चलते घर में बोर हो रहे थे तो बाहर जाकर खेलने का सोचा और अपने अपने घरों में खेलने जाने का बता वहां से निकल गए। जब काफी घंटों बाद भी वे दोपहर के खाने के लिए भी घर नहीं लौटे तो घरवालों को उनकी फिकर हुई और उनकी खोजबीन शुरू की गई। तलाशने के बाद भी जब तीनों मासूम नहीं मिले तो वो और घबराने लगे साथ ही खोजबीन का दायरा बढ़ाया तो उन्हें टंकी खोदने वाली जगह में तीन बच्चों के खेलने के बारे में पता चला। तीनों बच्चों के परिजन वहां पहुंचे।
नजारा देख लोग हो गए सन्न, परिजन हुए बेहोश
टंकी बनने वाली जगह जब परिजन पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। तीनों मासूम के शव वहां गड्ढे में भरे पानी में तैर रहे थे। नजारा देख परिजन बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि गांव में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था जिसके चलते वहां एक गहरा गड्ढा खोदा गया था। ठेकेदार ने निर्माण के बाद भी गड्ढे को बंद नहीं किया था जिसके की यह हादसा हुआ। तीनों मासूम 12-13 साल के उम्र के बीच के थे।
मामले की जांच कर रहे ऊन थाना पुलिस एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों बालक पानी वाले गड्ढे तैरने सीखने की कोशिश कर रहे थे, इसके चलते वे टायर का उपयोग कर रहे थे और सही से नहीं तैर पाने के चलते डूब गए होंगे। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और ठेकेदार दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े- गुरुग्राम में बारिश का कहर: लगालब भरे तालाब में नहाने गए छह बच्चे डूबे, घर में मची चीख-पुकार
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।