खरगोन हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, दंगे में जिनके घर जले, उन्हें सरकार बनाकर देगी

Published : Apr 14, 2022, 05:43 PM IST
खरगोन हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, दंगे में जिनके घर जले, उन्हें सरकार बनाकर देगी

सार

खरगोन हिंस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के भाइयों बहनों मैं आपसे शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं। अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहे। लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं।

खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर यात्रा निकालने के दौरान हुई हिंसा में दर्जनों घरों में आग लगा दी गई। जिसमें कुछ ही देर में घर जलकर तबाह हो गए। इसी बीच हिंसा के चौथे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा-हिंसा में दंगाइयों ने जिनके घर जले हैं उन घरों को सरकार अपने खर्चे से बनाकर देगी।

'जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूली की जाएगी'
दरअसल, रामनवमी पर यात्रा निकालने के दौरान गुरुवार को भोपाल के  मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंबेडकर जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा-जिनके घर जले हैं, हम उनके घर फिर से बनवाएंगे और जिन्होंने घर जलाए हैं उनसे ही वसूली की जाएगी। उनको छोडूंगा नहीं।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के खरगोन दंगे का CCTV फुटेज आया सामने, दंगाई तलवार लहराते दिखे, खुद देखिए हिंसा के बीच का यह Video

कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-कुछ लोग प्रदेश में दंगे भड़काने का षड्यंत्र कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के भाइयों बहनों मैं आपसे शांति और सद्भाव बनाने की अपील करता हूं। अपनी सुरक्षा और सम्मान के लिए कोई चिंतित ना रहे। लेकिन किसी ने दंगा फैलाया तो मामा छोड़ेगा नहीं।दंगाइयों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। आप सारे त्यौहार धूमधाम उत्साह के साथ भाईचारे के साथ मनाएं। जो उत्पात मचाएगा उनको हम छोड़ने वाले नहीं हैं। सीएम ने कहा-हमने मध्य प्रदेश में बुलडोजर चलाकर माफियाओं से २१ हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई है। अब यह सारी जमीन गरीबों में बांट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह पर एक्शन की तैयारी में शिवराज सरकार : राजा साहब जल्दबाजी में कर बैठे बड़ी गलती, जानिए पूरा मा

जानिए कैसे हुई खरगोन में हिंसा
बता दें कि खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर श्रीराम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। जैसे ही यह जुलूस तलब चौक मस्जिद के पास पहुंचा तो  कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव कर दिया।  देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया और महौल तनावपूर्ण हो गया। दोनों तरफ हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई थी। कई घरों और दुकानो को फूंक दिया गया। मामला शांत करने पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों ने पथराव किया। कई लोगों को चोटें आईं। कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। वहीं एसपी के पैर में गोली भी लग गई।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फिजूलखर्ची नहीं, संस्कार जरूरी: 251 जोड़ों के सामूहिक विवाह में CM मोहन यादव का बड़ा संदेश
सतना की बदलेगी तस्वीर: एयरस्ट्रिप विस्तार, नई बस सेवा और 650 बेड अस्पताल