उज्जैन में किडनैपर ने अगवा बच्चे को ट्रेन में छोड़ा, साथ में लेटर देकर लिखी ऐसी बात- पढ़ते ही उड़ गए सबके होश

मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से 27 दिसंबर को अगवा हुआ बच्चा मिल गया है। 2 वर्षीय ये बच्चा बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस को लावारिस हालत में मिला है। बच्चा ट्रेन में अकेले बैठा था, पुलिस को उसके पास से अगवा करने वाले आरोपी का एक लेटर भी मिला है

Ujjwal Singh | Published : Dec 30, 2022 7:37 AM IST / Updated: Dec 30 2022, 01:09 PM IST

उज्जैन(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन से 27 दिसंबर को अगवा हुआ बच्चा मिल गया है। 2 वर्षीय ये बच्चा बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस को लावारिस हालत में मिला है। बच्चा ट्रेन में अकेले बैठा था, पुलिस को उसके पास से अगवा करने वाले आरोपी का एक लेटर भी मिला है, जिसमें आरोपी ने बच्चा चोरी करने की वजह बताई है। आरोपी में लेटर में जो वजह लिखी है उसे पढ़ कर जहां पुलिस का माथा घूम गया वहीं पूरा मामला ही अब उलटा लगने लगा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के उज्जैन से बीते 27 दिसंबर को एक 2 साल का बच्चा गायब हो गया था। बच्चे की मां ने पुलिस को अपने दो साल के बच्चे की चोरी की बात कही तो पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी थी, इसी बीच जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक शख्स बच्चे को गोद में लेकर जाता दिखाई दे रहा था। ऐसे में पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अगवा करने वाले शख्स की खोज में लग गई।  इसी बीच बच्चा बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक ट्रेन में लावारिस हालत में मिल गया। 

Latest Videos

बच्चे के पास से मिला एक चौंकाने वाला लेटर 
पुलिस ने बच्चे को एक ट्रेन में बैठा देखा तो पुलिस की भी जान में जान आ गई। पुलिस जब बच्चे के पास पहुंची तो उसके पास से एक लेटर मिला। लेटर में आरोपी ने लिखा है कि बच्चे की मां ने ही मुझे बच्चा सौंपा था। उसने कहा था कि वो अगले स्टेशन पर बच्चे को मुझसे ले लेगी। मैंने उसकी बात मान कर बच्चे को ले लिया। लेकिन उसने मुझे धोखा दिया और अगले स्टेशन पर बच्चे को लेने नहीं आई। लेटर के सामने आने के बाद अब पुलिस पूरे मामले में मां की भूमिका संदिग्ध मानते हुए मां से पूछताछ में जुटी है। 

मां ने बताई थी पुलिस को ये बात 
घटना वाले दिन बच्चे की मां ने बताया था कि वह दूध की बोतल धोने के लिए जब नल के पास गई तो एक अज्ञात आरोपी बच्चे को उठाकर ले गया, उसने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन वह उसे रोक नहीं पाई और आरोपी गायब हो गया, बाद में महिला ने जीआरपी थाना पुलिस के टीआई पर थप्पड़ मारने और अपशब्द कहने का आरोपी भी लगाया था, साथ ही मां का कहना था कि जब वह बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने पुलिस के पास गई थी, तो पुलिस ने उस पर ही बच्चा चोरी कराने का आरोप लगाया था। 

लेटर मिलने के बाद बदल गई जांच की दिशा 
बच्चे के साथ मिले लेटर मिलने के बाद पुलिस का शक मां पर बढ़ गया है, पुलिस का मानना है कि बच्चे को अगवा करने वाला आरोपी महिला का प्रेमी हो सकता है, जिसकी मदद से महिला ने बच्चे को गायब कराया था और बाद में आरोपी ने पुलिस के डर से बच्चे को छोड़ दिया और खुद फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 

इसे भी पढ़ें...

बहन के मोबाइल पर भेजते थे डर्टी मैसेज, कॉल करके रखते थे लव प्रपोजल, भाई ने जताया विरोध, तो हंसिए से काट दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election