देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। इस छापे की जानकारी स्थानय स्तर पर नहीं है। दिलीप बिल्डकॉन के प्रमोटर दिलीप सूर्यवंशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताए जाते हैं।
भोपाल। देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। इस छापे की जानकारी स्थानय स्तर पर नहीं है। दिलीप बिल्डकॉन के प्रमोटर दिलीप सूर्यवंशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताए जाते हैं। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी को एनएचएआई (NHAI) के एक अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद छापेमारी की तैयारी की गई। सुबह ही सीबीआई दिल्ली की टीम यहां पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।
दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है। देशभर में यह कंपनी के हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे के एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक अफसर सीबीआई में लंबे समय से फंसे हैं। उनकी जांच के दौरान दीलीप सूर्यवंशी की कंपनी का लिंक खंगालने के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक छापे की यह कार्रवाई देश के और भी कई शहरों में चल रही है। यह सभी रिश्वत मामले से जुड़े हैं।