बड़ी खबर : भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI का छापा, NHAI अफसर को रिश्वत देने का मामला

Published : Dec 31, 2021, 12:53 PM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 01:43 PM IST
बड़ी खबर : भोपाल में दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर पर CBI का छापा,  NHAI अफसर को रिश्वत देने का मामला

सार

देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्‌टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। इस छापे की जानकारी स्थानय स्तर पर नहीं है। दिलीप बिल्डकॉन के प्रमोटर दिलीप सूर्यवंशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताए जाते हैं।   

भोपाल। देश के बड़े कारोबारियों में गिने जाने वाले भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के दफ्तर में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने छापा मारा। दिल्ली से आई टीम चूनाभट्‌टी स्थित दफ्तर पर जांच कर रही है। इस छापे की जानकारी स्थानय स्तर पर नहीं है। दिलीप बिल्डकॉन के प्रमोटर दिलीप सूर्यवंशी सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी बताए जाते हैं। सीबीआई सूत्रों का दावा है कि मामला रिश्वत से जुड़ा है। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी को एनएचएआई (NHAI) के एक अफसर को 20 लाख रुपए की रिश्वत देते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद छापेमारी की तैयारी की गई। सुबह ही सीबीआई दिल्ली की टीम यहां पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

दिलीप बिल्डकॉन का कंस्ट्रक्शन का काम है। देशभर में यह कंपनी के हाईवे, रेल प्रोजेक्ट से जुड़े ठेके लेती है। भोपाल रेल मेट्रो का काम यही कंपनी कर रही है। बताया जाता है कि नेशनल हाइवे के एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर एक अफसर सीबीआई में लंबे समय से फंसे हैं। उनकी जांच के दौरान दीलीप सूर्यवंशी की कंपनी का लिंक खंगालने के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक छापे की यह कार्रवाई देश के और भी कई शहरों में चल रही है। यह सभी रिश्वत मामले से जुड़े हैं। 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश