मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे गीतकार मनोज मुंतशिर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। इससे पहले रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज मुंतशिर ने राष्ट्रभक्ति के विषय पर काफी बड़ा व्याख्यान दिया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर बड़ा तंज कसा।
भोपाल(Madhya Pradesh). मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे गीतकार मनोज मुंतशिर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। इससे पहले रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मनोज मुंतशिर ने राष्ट्रभक्ति के विषय पर काफी बड़ा व्याख्यान दिया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर बड़ा तंज कसा। मनोज मुंतशिर ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि विदेशी माता से पैदा हुआ बेटा राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता। प्रॉब्लम डीएनए का है।
रविंद्र भवन में मुंतशिरनामा में मैं भारत हूं विषय पर बोलते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि भारत दुनिया में ऐसा अकेला देश है, जहां देशभक्ति सिखानी नहीं पड़ती है। हम इसे अपने डीएनए में लेकर पैदा होते हैं। अभी हमने चीन को भगाया। हमें दुख होता है जब एक गैर जिम्मेदार राजनेता कहता है कि हमारे देश के सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए। उन्होंने कहा कि इतनी शर्मनाक भाषा का प्रयोग कोई कैसे कर सकता है। मैं उसे क्या दोष दूं।
विदेशी मां से पैदा बेटा देशभक्त कैसे हो सकता है- मुंतशिर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गीतकार मनोज मुंतशिर ने कहा कि मैंने चाणक्य को पढ़ा है। मैं आचार्य विष्णुगुप्त चाणक्य के एक बयान को कोट कर रहा हूं – विदेशी माता से पैदा हुआ बेटा कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता। प्रॉब्लम डीएनए का है। अभी हमने चीन को भगाया, हमें दुख होता है जब एक निहायत गैर जिम्मेदार राजनेता कहता है कि हमारे देश के सैनिक चाइनीज सैनिकों से पिट गए।
कांग्रेस ने किया पलटवार
गीतकार मनोज मुंतशिर के इस बयान पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पलटवार करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री से मुलाकात और उसके बाद आपत्तिजनक बयान। मनोज मुंतशिर जी, कलाकार है कलाकार ही रहिए। बीजेपी के एजेंट मत बनिए। नफरत फैलाकर देश को तोड़ना देशभक्ति नहीं हो सकती। सलाह दे रहा हूं सुधर जाइये। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो।