सरकारी स्कूल में बना मिड डे मील खाते ही इस हालत में पहुंच गए मासूम, अस्पताल में 54 बच्चों को कराया गया भर्ती

Published : Mar 30, 2022, 12:36 AM IST
सरकारी स्कूल में बना मिड डे मील खाते ही इस हालत में पहुंच गए मासूम, अस्पताल में 54 बच्चों को कराया गया भर्ती

सार

मध्य प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील की खराब गुणवत्ता सामाने आई है। खराब खाने की वजह से दर्जनों बच्चे बीमार हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

भोपाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड डे मील की खराब गुणवत्ता एक बार फिर सामने आई है। मंगलवार को डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल (Dindori Government school) में खराब मिड डे मील खाने (Mid day meal) से 54 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए। उल्टी की शिकायत के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के बीमार पड़ने से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। जिला अस्पताल (District Hospital) के डॉ.विक्रम सिंह (Dr.Vikram Singh) ने बताया कि छात्रों का इलाज चल रहा है। सभी को निगरानी में अस्पताल में ही रखा गया है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर