कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश में 21 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, लेकिन इन बातों का रखना होगा ध्यान...

प्रदेश स्कूल और कॉलेज (School and college) लंबे समय से बंद हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 21 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 12:05 PM IST

भोपाल, कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देशभर के तमाम स्कूल और कॉलेज (School and college) लंबे समय से बंद हैं। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस के जरिए छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 21 सितंबर से खोलने का फैसला लिया है। हालांकि कक्षाएं नहीं लगेंगी।

9वीं से 12वीं तक के छात्र आ सकते हैं स्कूल
6 महीने बाद प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज खोलने का राज्य सरकार ने आदेश दे दिया है। जहां सिर्फ टीचर को ही नियमित रूप से आना होगा। छोटे बच्चों को आने के लिए अभी मनाही है। हलांकि  9वीं से 12वीं तक के छात्र अपने माता-पिता से अनिमति लेने के बाद एक या दो घंटे के लिए स्कूल आ सकते हैं। लेकिन कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा।

सभी टीचर को इन नियमों का करना होगा पालन
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने कहा कि 21 सितंबर से स्कूल-कॉलेज आने वाले सभी टीचर को स्वास्थ्य विभाग की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का सख्ती से पालन करना होगा। जिससे की किसी में भी कोविड संक्रमण नहीं फैले। बता दें कि प्रदेश में  22 मार्च से बच्चों के लिए स्कूल बंद हैं।

Share this article
click me!