MP उपचुनाव : मंत्री इमरती देवी आखिरी दिन नहीं कर पाएंगी अपना ही प्रचार, चुनाव आयोग का कड़ा फैसला...

चुनाव आयोग ने डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के विवादित बयानबाजी को लेकर शनिवार देर रात यह आदेश दिया है। जिससे वह आखिरी दिन न तो कोई जनसभा कर पाएंगी और ना ही किसी रैली को संबोधित करेंगी। 

डबरा/भोपाल, मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज आखिरी दिन प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस मुद्दों का आखिरी दांव चलेंगी। इस बीच चुनाव आयोग ने उपचुनाव की सबसे चर्चित चेहरा शिवराज सरकार की महिला मंत्री के लिए एक फरमान जारी किया है। जहां उनको आखिरी दिन खामोश रहना पड़ेगा, यानि वह वोटरों के पास जाकर वोट नहीं मांग पाएंगी।

आखिरी दिन इमरती देवी को रहना होगा खामोश
दरअसल, चुनाव आयोग ने डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के विवादित बयानबाजी को लेकर शनिवार देर रात यह आदेश दिया है। जिससे वह आखिरी दिन न तो कोई जनसभा कर पाएंगी और ना ही किसी रैली को संबोधित करेंगी। 

Latest Videos

इस वजह से प्रचार नहीं कर पाएंगी इमरती देवी
बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल करते हुए उनको आइटम कर डाला था। इसी दौरान एक रैली ने इमरती देवी ने भी भरे मंच से कमलनाथ के परिवार और उनकी बहन बेटी पर विवादित बयान दिया था। हालांकि बाद में इमरती देवी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए सारे आरोपों को नकार दिया था।

कमलनाथ से भी छिन गया स्टार प्रचार का दर्जा
कमलनाथ को अपने विवादित बयान के चलते चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी कार्रवाई भी झेलनी पड़ गई। जहां आयोग ने उनपर एक्शन लेते हुए कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लीन लिया गया। जिसके चलत वह आखिरी दो दिन पार्टी के खर्चे पर चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। हालांकि कमलनाथ ने बाद में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एमपी उपचुनाव में विवदित बयानों की भरमार
मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाषा की मर्यादा खोने और विवदित बयानों की भरमार रही है। जहां बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने आदर्श आचार संहिता की बार-बार उल्लंघन किया गया। जिसको लेकर चुनाव आयोग को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस