MP उपचुनाव : मंत्री इमरती देवी आखिरी दिन नहीं कर पाएंगी अपना ही प्रचार, चुनाव आयोग का कड़ा फैसला...

चुनाव आयोग ने डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के विवादित बयानबाजी को लेकर शनिवार देर रात यह आदेश दिया है। जिससे वह आखिरी दिन न तो कोई जनसभा कर पाएंगी और ना ही किसी रैली को संबोधित करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 8:07 AM IST

डबरा/भोपाल, मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। आज आखिरी दिन प्रदेश की दोनों ही बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस मुद्दों का आखिरी दांव चलेंगी। इस बीच चुनाव आयोग ने उपचुनाव की सबसे चर्चित चेहरा शिवराज सरकार की महिला मंत्री के लिए एक फरमान जारी किया है। जहां उनको आखिरी दिन खामोश रहना पड़ेगा, यानि वह वोटरों के पास जाकर वोट नहीं मांग पाएंगी।

आखिरी दिन इमरती देवी को रहना होगा खामोश
दरअसल, चुनाव आयोग ने डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के विवादित बयानबाजी को लेकर शनिवार देर रात यह आदेश दिया है। जिससे वह आखिरी दिन न तो कोई जनसभा कर पाएंगी और ना ही किसी रैली को संबोधित करेंगी। 

Latest Videos

इस वजह से प्रचार नहीं कर पाएंगी इमरती देवी
बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल करते हुए उनको आइटम कर डाला था। इसी दौरान एक रैली ने इमरती देवी ने भी भरे मंच से कमलनाथ के परिवार और उनकी बहन बेटी पर विवादित बयान दिया था। हालांकि बाद में इमरती देवी ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए सारे आरोपों को नकार दिया था।

कमलनाथ से भी छिन गया स्टार प्रचार का दर्जा
कमलनाथ को अपने विवादित बयान के चलते चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी कार्रवाई भी झेलनी पड़ गई। जहां आयोग ने उनपर एक्शन लेते हुए कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लीन लिया गया। जिसके चलत वह आखिरी दो दिन पार्टी के खर्चे पर चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। हालांकि कमलनाथ ने बाद में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

एमपी उपचुनाव में विवदित बयानों की भरमार
मध्य प्रदेश उपचुनाव में भाषा की मर्यादा खोने और विवदित बयानों की भरमार रही है। जहां बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने आदर्श आचार संहिता की बार-बार उल्लंघन किया गया। जिसको लेकर चुनाव आयोग को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थीं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी से जुड़े मामले में बढ़ गई मुश्किलें
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर क्यों भड़क गए पप्पू यादव #Shorts
करवाचौथ के दिन इन जगहों पर जरूर जलाएं दीया, घर में आएगी सुख-समृद्धि । Karwa Chauth 2024
किन लोगों को टारगेट करता है लॉरेंस बिश्नोई, क्या होती डिमांड? जानिए गैंग का पूरा नेक्सस
छलनी से चांद का दीदार और जमकर मस्ती, बॉलीवुड सितारों ने ऐसे मनाया करवाचौथ । Karwa Chauth 2024