मप्र उपचुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने 9 जिलों में रैलियों और सभाओं पर लगी रोक हटाई, पर नेताओं को फटकारा

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ग्वालियर-चंबल के 9 जिलों में चुनावी रैलियों और सभाओं पर मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने रोक लगा दी थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो हटा दी, लेकिन नेताओं को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोरोना प्रोटोकॉल माना होता, तो हाईकोर्ट को दखल देन की जरूरत नहीं पड़ती।

भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच के एक फैसले ने पक्ष-विपक्ष दोनों की टेंशन बढ़ा दी थी। हाईकोर्ट ने ग्वालियर-चंबल संभाग सहित 9 जिलों में चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दी थी। यानी कोई भी प्रत्याशी फिजिकल रैलियां या सभाएं नहीं कर सकता था। वो सिर्फ वर्चुअल रैली कर सकता था। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर स्टे दे दिया, लेकिन नेताओं को जमकर फटकार। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोरोना प्रोटोकॉल का सही से पालन किया जाता, तो हाईकोर्ट को दखल देन की जरूरत क्या पड़ती?


चुनाव आयोग पर छोड़ फैसला
चुनावी रैलियों में कोरोन प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदार अब चुनाव आयोग पर छोड़ दी गई है। सुप्रीम कोर्ट 6 हफ्ते बाद इस मामले की फिर से सुनवाई करेगा। बता दें कि 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने 21 अक्टूबर को 9 जिलों-ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, अशोक नगर, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर और विदिशा में फिजिकल रैलियों पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए थे कि जहां वर्चुअल रैलियां हो सकती हैं, वहां फिजिकल रैलियों की अनुमति नहीं दी जाए।

Latest Videos

भाजपा नेता और चुनाव आयोग ने लगाई थी पिटीशन
हाईकोर्ट के खिलाफ भाजपा नेता  प्रद्युम्न सिंह तोमर और चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की थी। बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि नेताओं को अगर प्रचार का हक है, तो लोगों को भी जीने का हक। अगर कलेक्टर को रैलियों की अनुमति देनी है, तो वे प्रत्याशी से इतना पैसा जमा कराएं, जिससे लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जा सकें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav