चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान, दीवाली से पहले प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को दिया ये तोहफा

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के सभी कर्मचारी अच्छे से त्यौहार मनाएं, दीवाली और बाकी त्योहारों पर कर्मचारी भाई-बहनों के पास कमी न रहे। इसलिए ये फैसले किए गए हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते ही सीएम शिवराज पहले ही कई घोषणाएं कर चुके हैं। वह अपनी सरकार को बचाने के लिए हर हाल में इस चुनाव को जीतना चाहते हैं। अब  त्योहारों से ठीक पहले शिवारज सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जहां उन्होंने प्रदेश के 4.37 लाख कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की एरियर की तीसरी किस्त की 25% राशि दीवाली से पहले देने की घोषणा की है।

सीएम ने कहा-हम पहले एरियर नहीं दे पाए..माफ करना
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दीपावली से पहले सातवें वेतन आयोग की तीसरी किश्त की 25 प्रतिशत राशि कर्मचारियों के खाते में डाल दी जायेगी। इसी वित्तीय वर्ष में हम पूरे एरियर का भुगतान अपने कर्मचारी भाई-बहनों को कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने #COVID19 की चुनौती से लड़ने में आपने हरसंभव सहयोग दिया। अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे; लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है।

Latest Videos

त्यौहार के लिए कर्मचारियों को मिलेंगे 10 हजार एडवांस
3. सीएम शिवराज केंद्र की तरह राज्य के कर्मचारियों को भी रुपए एडवांस देने का प्लान लेकर आए हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमने तय किया है कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40 हजार रुपए मासिक से कम है, उनको अब 10 हजार रुपये त्योहार एडवांस दिया जायेगा। यह त्योहार एडवांस आप 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं। हम चाहते हैं कि सभी कर्मचारी अच्छे से त्यौहार मनाएं, दीवाली और बाकी त्योहारों पर कर्मचारी भाई-बहनों के पास कमी न रहे। इसलिए ये फैसले किए गए हैं।

सीएम शिवराज कर चुके हैं  ये बड़े ऐलान
1.बता दें कि सीएम शिवाराज उपचुनाव के चलते और भी पहले कई बड़े ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाली किसान सम्मान राशि में राज्य सरकार की ओर से भी 4 हजार रुपए बढ़ाकर राज्य के किसानों को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

2. सीएम शिवराज ने सितंबर में नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर 2% सेस घटा दिया है। जो पहले स्टाम्प ड्यूटी पर 3% ली जा रही थी अब वह 1% ली जाएगी। जिससे प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने पर बचत होगी।

3. वहीं अगस्त के माह में सीएम शिवराज लॉकडाउन के दौरान का बकाया बिजली के बिल को माफ करने का ऐलान भी कर चुके हैं। हालांकि इसमें कई नियम एवं शर्तें सरकार की तरफ से लगाई गई हैं।

4. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए कहा था कि प्रदेश की सरकारी नौकरी सिफ मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए ही है। अब बाहरी राज्यों का कोई एमपी की सरकारी नौकरी हासिल नहीं कर सकेगा।  

5. वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवार ने दैनिक वेतनभोगियों को नियमित करने का भी ऐलान किया है। जिसके चलते मध्य प्रदेश के 48 हजार दैनिक वेतन भोगियों को फायदा होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश