MP में एक ही परिवार के 9 लोगों से भरी नाव नर्मदा नदी में पलटी, चंद सेकंड में डूब गईं 3 तीन जिंदगियां

Published : Dec 19, 2021, 08:28 PM IST
MP में एक ही परिवार के 9 लोगों से भरी नाव नर्मदा नदी में पलटी, चंद सेकंड में डूब गईं 3 तीन जिंदगियां

सार

एक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। जहां नर्मदा नदी में 9 लोगों से भरी नाव अचानक पटल गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 

रायसेन (मध्य प्रदेश). अक्सर खबरें आती रहती हैं कि ओवरलोडिंग के कारण नाव नदी में पलट गई। आए दिन इसी तरह से पता नहीं कितने लोग डूब जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग सबक लेने की बजाए अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसी नाव में सफर करने लग जाते हैं। ऐसे ही एक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। जहां नर्मदा नदी में 9 लोगों से भरी नाव अचानक पटल गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 

देखते ही देखते नदी में जा समाई नाव
दरअसल, यह भयानक हादसा शनिवार देर शाम रायसेन जिले के उदयपुरा के पास नर्मदा नदी में हुआ। जहां 5 लोगों की क्षमता वाली नाव में एक ही परिवार के 9 लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे। जैसे ही नाव बीच नदी में पहुंची तो वजन ज्यादा होने के चलते उसमें पानी भर गया। इसके बाद देखते ही देखते नाव पानी में समा गई। 

24  घंटे बाद एक किलोमीटर दूर मिले शव
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन तीन लोग फिर भी डूब गए।  देर रात तक रेस्क्यू टीम गोताखोरों के साथ सर्च किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। रात हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। रविवार सुबह फिर रेस्क्यू चलाया गया, जहां दिनभर चले सर्च अभियान में शाम करीब 5 बजे तीनों शव बरमाद किए। यह शब घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर मिले हैं।

मां और चाचा के साथ 2 साल की बच्ची की भी मौत
बता दें कि इस हादसे में एक दो साल का मासूम, उसकी मां और उसका चाचा शामिल हैं। जिनकी पहचान देवेंद्र अहिरवार (24) अंगूरी अहिरवार (23) और महिला बेटा देवांश (2) के रुप में हुई। मामले की जांच कर रहे उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों के शव मिल गए हैं। जांच करने के बाद तीनों शव परजिनों को सौंप दिए जाएंगे। नाव में सफर करने वाले सभी 9 लोग एक ही परिवार से थे। वह नाव से नदी पार कर दूसरे गांव जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द