MP में एक ही परिवार के 9 लोगों से भरी नाव नर्मदा नदी में पलटी, चंद सेकंड में डूब गईं 3 तीन जिंदगियां

एक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। जहां नर्मदा नदी में 9 लोगों से भरी नाव अचानक पटल गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2021 2:58 PM IST

रायसेन (मध्य प्रदेश). अक्सर खबरें आती रहती हैं कि ओवरलोडिंग के कारण नाव नदी में पलट गई। आए दिन इसी तरह से पता नहीं कितने लोग डूब जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग सबक लेने की बजाए अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसी नाव में सफर करने लग जाते हैं। ऐसे ही एक हादसे की खबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। जहां नर्मदा नदी में 9 लोगों से भरी नाव अचानक पटल गई। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। 

देखते ही देखते नदी में जा समाई नाव
दरअसल, यह भयानक हादसा शनिवार देर शाम रायसेन जिले के उदयपुरा के पास नर्मदा नदी में हुआ। जहां 5 लोगों की क्षमता वाली नाव में एक ही परिवार के 9 लोग सवार होकर नदी पार कर रहे थे। जैसे ही नाव बीच नदी में पहुंची तो वजन ज्यादा होने के चलते उसमें पानी भर गया। इसके बाद देखते ही देखते नाव पानी में समा गई। 

Latest Videos

24  घंटे बाद एक किलोमीटर दूर मिले शव
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं खबर मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन तीन लोग फिर भी डूब गए।  देर रात तक रेस्क्यू टीम गोताखोरों के साथ सर्च किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। रात हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। रविवार सुबह फिर रेस्क्यू चलाया गया, जहां दिनभर चले सर्च अभियान में शाम करीब 5 बजे तीनों शव बरमाद किए। यह शब घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर मिले हैं।

मां और चाचा के साथ 2 साल की बच्ची की भी मौत
बता दें कि इस हादसे में एक दो साल का मासूम, उसकी मां और उसका चाचा शामिल हैं। जिनकी पहचान देवेंद्र अहिरवार (24) अंगूरी अहिरवार (23) और महिला बेटा देवांश (2) के रुप में हुई। मामले की जांच कर रहे उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि तीनों के शव मिल गए हैं। जांच करने के बाद तीनों शव परजिनों को सौंप दिए जाएंगे। नाव में सफर करने वाले सभी 9 लोग एक ही परिवार से थे। वह नाव से नदी पार कर दूसरे गांव जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?