कौन हैं ये BJP सांसद जो गरीबों के लिए बन गए दर्जी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सैल्यूट..

तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा हैं। वह कोरोना को हराने के लिए आगे आए हैं। जिन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया है।

रीवा (मध्य प्रदेश). वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ने के लिए आजकल हर कोई आगे आ रहा है। इस लड़ाई में सरकार के अलावा देश के कई सामाजिक संगठन और आम आदमी कोरोना योद्धा बन रहे हैं। वह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। एक ऐसी सुखद तस्वीर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से सामने आई है। 

लॉकडाउन का सही पालन कर रहे हैं बीजेपी सांसद
दरअसल, तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स कोई आम आदमी नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा हैं। वह कोरोना को हराने के लिए आगे आए हैं। सांसद ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर में बैठकर मास्क बनाने का काम शुरू किया है।

Latest Videos

खुद मास्क बनाकर जाते हैं गांव में बांटने
सांसद जनार्दन मिश्रा पहले मास्क बनाते हैं, फिर जरूरतमंद लोगों के पास जाकर मास्क बांटते हैं। इतना ही नहीं, वह भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों को मास्क सिलने के लिए कपड़े भी उपलब्ध करा रहे हैं। सांसद जी की इस पहल को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है।

आईएएस को जिंदा गाड़ने की धमकी देकर आए थे चर्चा में
बता दें कि साल 2019 में जनार्दन मिश्रा ने रीवा के आईएएस नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव को जिंदा गाड़ने की धमकी देकर चर्चा में आए  थे। सांसद ने धमकी देते हुए कहा था अगर उन्होंने अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों से पैसे मांगे तो उन्हें जिंदा गाड़ दिया जाएगा।

पीएम मोदी भी कर चुके हैं उनकी तारीफ
 मिश्रा ने अपने लोकसभा क्षेत्र रीवा में स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागरूकता लाने का काम किया है। उनके काम की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके हैं

313 पहुंचा कोरोना संक्रमित आंकड़ा, 23 की हो चुकी है मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 313 तक पहुंच गई  है। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर शहर में 173 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जबकि राजधानी भोपाल में अब कोरोना का संक्रमण पिछले पांच दिन में बढ़कर 84 पहुंच गया है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में मुरैना 13, जबलपुर 8, उज्जैन 13, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर में छह, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, कटनी, विदिशा, बैतूल, श्योपुर, होशंगाबाद में एक-एक संक्रमित मिला। राज्य में इस महामारी से 23 लोगों की मौत भी चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब