MP में कांग्रेस के लिए एक और बुरी खबर, अब इस विधायक ने इस्तीफा देने के बाद थामा BJP का दामन..

गुरूवार को विधायक नारायण पटेल ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा है। पार्टी से इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इसके बाद शाम को उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ले ली। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2020 3:17 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए  परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां कांग्रेस विधायक एक-एक करके पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे।  इसी कड़ी में एक और तगड़ा झटका लगा है मंधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसका असर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर पड़ेगा।

सीएम शिवराज से मुलाकत बीजेपी में हुए शामिल
दरअसल, गुरूवार को विधायक नारायण पटेल ने अपना इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सौंपा है। पार्टी से इस्‍तीफा देने के बाद उन्‍होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। इसके बाद शाम को उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता ले ली। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी दबाव और प्रलोभन के जरिए विधायकों को खरीद रही है। आने वाले चुनाव में जनता इसका उनको जवाब देगी।

Latest Videos

15 दिन में कांग्रेस के 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर यह तीसरा बड़ा झटका है। इससे पहले कांग्रेस विधायक प्रद्युमन सिंह लोधी और सुमित्रा देवी पार्टी छोड़ चुके हैं। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल में विधायकों की बैठक भी की थी। लेकिन फिर भी पार्टी छोड़ने का यह सिलसिला नहीं थम रहा है।

प्रदेश में अब 27 सीटें हो गईं हैं खाली
नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद अब मध्य प्रदेश विधानसभा की 27 सीटें खाली हो गई हैं। बता दें कि इनमें 24 सीटें तो कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि दो विधायकों की मृत्यु के कारण खाली पड़ी हुई हैं। वहीं पटेल के इस्तीफे के बाद एमपी में कांग्रेस विधायकों की संख्या  87 बची है।

Share this article
click me!

Latest Videos

52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज