CM शिवराज का फरमान: मास्क नहीं लगाने वाले होंगे गिरफ्तार, महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध

Published : Mar 31, 2021, 06:31 PM ISTUpdated : Mar 31, 2021, 07:14 PM IST
CM शिवराज का फरमान: मास्क नहीं लगाने वाले होंगे गिरफ्तार, महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध

सार

सीएम चौहान ने राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जिस किसी ने इन नियमों को तोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।


भोपाल. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राज्य के सभी बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। खासतौर से कोरोना को लेकर कई फैसले लिए गए। जिसमें महाराष्ट्र से आने-जाने वाली सभी बसों पर लगे प्रतिबंध 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

मास्क नहीं लगाने वाले होंगे गिरफ्तार
सीएम चौहान ने राज्य में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए कहा कि फिलहाल शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का सख्त से पालन होगा। जिस किसी ने इन नियमों को तोड़ा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

नहीं मनाई जाएगी रंगपंचमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को कंट्रोल करना चुनौती बनता जा रहा है। इसलिए महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर लगा प्रतिबंध एक माह (30 अप्रैल तक) बढ़ा दिया है। वहीं रंगपंचमी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा संक्रमण के बढ़ते हालात के चलते स्कूल भी नहीं खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री हर जिले की कर रहे मीटिंग
सीएम ने कहा कि वह सभी जिले के कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ, जिला पंचायत के सीईओ की वर्चुअल मीटिंग कर रहे हैं। बैठक में हम तीन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पहला कोरोना संक्रमण है। इसे नियंत्रित करने के लिए जो रणनीति आइडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन और टेस्टिंग ट्रीटमेंट जिस पर फोकस होगा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर