भोपाल-इंदौर और उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, सबकुछ रहेगा बंद..कलेक्टर ने कहा-कोई छूट नहीं

शनिवार दोपहर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में बैठक बाद राजधानी को  26 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस बार पिछली बार से ज्यादा सख्ती होगी। बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


भोपाल, मध्य प्रदेश कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात सुधरने की जगह और बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे बुरी हालत प्रदेश के बड़े शहरों की है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भोपाल, इंदौर और उज्जैन में  26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। इस दौरान सिफ इमरजेंसी सेवा ही ओपन रहेंगी। हलांकि, प्रशासन ने अभी गाइडलाइन नहीं जारी की है।

पहले से ज्यादा सख्ती होगी इस बार
दरअसल, शनिवार दोपहर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया स्मार्ट सिटी बिल्डिंग में बैठक बाद राजधानी को  26 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस बार पिछली बार से ज्यादा सख्ती होगी। बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिर्फ शहर से बाहर आने-जाने वाले लोगों को छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही शाम तक प्रशासन इसकी गाइडलाइन जारी कर देगा। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान भोपाल में 1,669 नए केस सामने आए हैं, जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार  6 लोगों की मौत हुई। जबकि श्मशान में लाशों की संख्या कहीं इससे ज्यादा थी।

Latest Videos

पहले की तरह होगा इस बार का लॉकडाउन
वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि शहर की हालात बिगड़ते जा रहे हैं, अस्पतालों में बेड की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन को सात दिन और बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार कोई अलग से सख्ती नहीं होगी, जो पिछली बार था, ठीक वैसा ही इस बार भी नियम होगा। हालांकि इंदौर के कोरोना प्रभारी मंत्री एक दिन पहले ही शहर में बिगड़ते हालात को देखते हुए  लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह चुके थे। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर में 
1,656 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार 7 लोगों की जान गई है। 

उज्जैन के सभी मंदिर रहेंगे बंद
अगर बात महाकाल की नगरी उज्जैन की जाए तो यहां के हालात हालात बेकाबू हो चले हैं। अस्पतालों में बेड नहीं और जो भर्ती हैं उन्हें ऑक्सीजन भी नहीं मिल पा रही है।  कलेक्टर आशीष सिंह भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर को 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान शहर के सभी मंदिर बंद रहेंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts