लॉकडाउन 5 की सबसे शर्मनाक तस्वीर, इस परिवार को ना तो कोरोना का खौफ ना ही मौत का डर..बस मस्ती चाहिए

Published : Jun 01, 2020, 01:21 PM ISTUpdated : Jun 01, 2020, 06:02 PM IST
लॉकडाउन 5 की सबसे शर्मनाक तस्वीर, इस परिवार को ना तो कोरोना का खौफ ना ही मौत का डर..बस मस्ती चाहिए

सार

 मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन 5 लागू करने का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है जो 30 जून तक रहेगा। लेकिन कुछ लोग अभी कोरोना को इसको हल्के में ले रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसी एक शर्मनाक तस्वीर प्रदेश से सामने आई है।  

विदिशा. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन 5 लागू करने का ऐलान कर दिया है, जिसकी शुरुआत आज से हो गई है जो 30 जून तक रहेगा। लेकिन कुछ लोग अभी कोरोना को इसको हल्के में ले रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसी एक शर्मनाक तस्वीर प्रदेश से सामने आई है।

ना कोरोना का खौफ है और ना ही मौत का डर
दरअसल, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाली यह तस्वीर विदिशा से सामने आई है। जहां एक परिवार यहां की बेतवा नदीं में मस्ती करते हुए दिखा। उनको ना तो कोरोना का खौफ है और ना ही अपनी जान की चिंता। वह तो बिना सोचे-समझे बस गर्मी में ठंडक लेने के लिए नदी में नहाने के लिए पहुंचे। 

जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है
जबकि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के लोगों से बिना किसी काम के घर से बाहर निकलने की अपील कर चुके हैं। लॉकडाउन 5 लागू करते समय उन्होंने कहा था-अभी कोरोना वायरस का संकट टला नहीं है। आपकी जरा सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है, इसलिए आप लोग सावधानी रखिए और सरकार के सारे नियमों का पालन करिए।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं