'Rapist को बीच सड़क पर मिले फांसी, चील-कौवे नोचे शरीर', जानिए शिवराज की मंत्री उषा ठाकर ने क्यों की ऐसी मांग

रेप की घटनाओं के लेकर  मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- बलात्कारियों को मिले ऐसी सजा, जिससे उनके शरीर को चील-कौवे नोचे, कोई इनका अंतिम संस्कार नहीं करे।

इंदौर, मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। क्योंकि बदमाशों में ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर बचा है। इन्हीं आरोपियों को सबक सिखाने के लिए शिवराज सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने मांग की है कि बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए और लोगों को ऐसे अपराध करने से रोकने के लिए उनके अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। मीडिया में मंत्री का यह बयान इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।

'ऐसे नर पिशाचों का कोई मानव अधिकार नहीं'
दरअसल, मंत्री ऊषा ठाकुर ने यह बयान सोमवार रात इंदौर जिले की महू तहसील के कोडरिया गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा-ऐसे नर पिशाचों का कोई मानव अधिकार नहीं होता है। इसलिए इन हैवानों को सबक सिखाने के लिए हमें मानव आधिकार से नहीं डरना चाहिए। 

Latest Videos

इन शैतानों के शरीर को चील-कौवे नोच नोच कर खा जाएं
मंत्री ने खुलेआम इन हैवानों को चिनौती देते हुए कहा-इन्हें तो बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए, जिससे दूसरे लोगों के मन में ऐसा कृत्य करने से पहले दहशत आए। वह बेटियों के साथ छेड़छाड़ तो दूर देखने से पहले सौ बार सोचें। इनका तो अंतिम संस्कार भी नहीं करें, ताकि इन शैतान के शरीर को चील-कौवे नोच नोच कर खा जाएं। 

रेपिस्ट को मौत की सजा की मांग के लिए हस्ताक्षर अभियान की अपील
ऊषा ठाकुर ने आगे कहा- इस तरह की चीजें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचनी चाहिए और यह समाज की भलाई के लिए है। बलात्कारी सार्वजनिक रूप से अपराध करते हैं और उन्हें जेल में सजा दी जाती है, जिससे उनमें कोई डर नहीं है। उन्होंने लोगों से बलात्कारियों के लिए मौत की सजा की मांग के लिए एक हस्ताक्षर अभियान के लिए आगे आने की भी अपील की और कहा कि हर परिवार की महिलाओं को इसमें भाग लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें-12 साल पहले खुद श्रद्धा के कातिल आफताब ने बताया था मैं शैतान हूं, नाम रखा था हंगरी छोकरो...शाकिंग है प्रोफाइल

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय