
देवास. मध्य प्रदेश के देवास से एक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां एक दो मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। मलबे में दबे एक ही परिवार के 6 लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका था। जिसने राहत और बचाव काम शुरू कर घायलों को निकाला।
मलबे में दब गए महिलाएं और बच्चे
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा मंगलवार शाम देवास शहर के लाल गेट इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान जर्जर हालत में था। इसमें आरा मशीन चलाने वाले जाकिर शेख का परिवार रहता है। हादसे के वक्त घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही थे। घर के पुरुष काम पर गए हुए थे।
भरभराकर गिर गया दो मंजिला मकान
प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आशंका जताई जा रही है मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं, हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी चल रहा है।
24 घंटे पहले रायगढ़ में 5 मंजिला इमारत ढह गई थी
बता दें कि एक दिन पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक 5 मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसमें मलबे से दो लोगों का शव निकाले गए। इमारत के मलबे अब भी करीब 25 लोग दबे हुए हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजदू हैं और अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।