रंगपंचमी खेलने गए थे बच्चे, लौटे तो माता-पिता मर चुके थे, हंसते-मुस्कुराते ली आखिरी सेल्फी..लिख गए मौत की वजह

Published : Mar 23, 2022, 11:43 AM IST
रंगपंचमी खेलने गए थे बच्चे, लौटे तो माता-पिता मर चुके थे, हंसते-मुस्कुराते ली आखिरी सेल्फी..लिख गए मौत की वजह

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक  दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रंगपचंमी के दिन एक दंपति दुनिया को अलविदा कह गए। रंग से लाल-पीले हुए बच्चे मम्मी-पापा चीखते-चिल्लाते रहे। जिस किसी ने यह मार्मिक पल देखा उसकी आंखों में आंसू आ गए।

इंदैर. (मध्य प्रदेश). इंदौर शहर के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही यागदार था, क्योंकि शहरवासी दो साल बाद रंगपचंमी मनाने के लिए उमड़े थे। शहर की सड़कों पूरा दिन करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने रंग उड़लते हुए मस्ती में डांस करते दिखे। वहीं इस बीच एक दुखद खबर  सामने आई। जो खुशियों के बीच मातम बिखेर गया। क्योंकि यहां एक पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने खौफनाक कदम उठा लिया। पति ने पहले तो  अपनी पत्नी की मोबाइल चार्जर केबल से गला घोटकर हत्या कर दी। फिर खुद ने भी फांसी पर लटक आत्महत्या कर ली। 

मौत से पहले दोनों ने ली आखिरी सेल्फी
दरअसल, यह दुखद मामला इंदौर के द्वारकापुरी इलाके से मंगलवार शाम को सामने आया। जहां ठेकेदारी का काम करने वाले रंजीत पिचोरवाल ने पहले तो मोबाइल चार्जर केबल से पत्नी संतोषी बाई की हत्या कर डाली। इसके बाद उसने भी कमरे में पंके से फांसी लगाकर जान दे दी। बता दें कि मृतक दंपत्ति ने मरने से पहले अपनी एक सेल्फी ली थी, जो अब आखिरी सेल्फी साबित हुए।

रंग से लाल-पीले हुए बच्चे मम्मी-पापा चीखते-चिल्लाते रहे
दुखद बात यह है कि इस दौरान दंपत्ति के बच्चे रंगपंचमी खेलने के लिए घर से बाहर गए थे। लेकिन जब वह लौटे तो उनके माता-पिता मर चुके थे। जहां मां का शव जमीन बिस्तर पर पड़ा था तो वहीं पिता फंदे पर लटकता मिला। मासूम ने मां की छाती पर हाथ पीटते हुए खूब चिल्लाया, लेकिन जब नहीं उठी तो उन्होंने पड़ोंसियों को बुलाया। इसके बाद पति-पत्नि को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत  देर हो चुकी थी। रंग से लाल-पीले हुए बच्चों को चीखते हुए देख हर किसी का कलेजा कांप गया। बता दें कि मृतक दंपत्ति केबड़ा बेटा सौरभ (14) और बेटी निधि (10) है। दोनों रंगपंचमी पर दोस्तों के साथ होली खेलने गए थे। 

पति ने मौत से पहले हाजिरी रजिस्टर में पेंसिल से लिखा सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसके एक पेज पर सुसाइड नोट लिखा है। मृतक रंजीत ने यह नोट पेंसिल से अपने मजदूरों की हाजिरी लगाने वाली डायरी में लिखा है। इसमें युवक ने लिखा कि वह अपनी पत्नी के  चरित्र को लेकर लंबे समय से परेशान है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच इस बात को लेकर लंबे समय से विवाद हो रहा था। दोनों के बीच काफी समय से तनाव की बात भी सामने आ रही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर