होली पर भोपाल में लॉकडाउन: छावनी बनी राजधानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस..CCTV और ड्रोन से निगरानी

 भोपाल और इंदौर में संक्रमित मरीजों की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए राजधानी के कलेक्टर अविनाश लावानिया ने सख्त गाइडलाइन जारी कर रखी है। जिसके तहत कंटेनमेंट इलाकों और घनी आबादी वाले एरिया में ड्रोन और सर्विलांस सिस्टम से नजर रखी जाएगी।

भोपाल. एक बार फिर पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। महामारी पर नियंत्रण करने के लिए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू से लेकर हर संडे तक का लॉकडाउन करके रखा है। वहीं सार्वजनिक होली खेलने और सभी तरह के मिलन समारोह पर रोक लगा रखी है। होली के दिन राजधानी भोपाल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस होगी। करीब 3000 पुलिस के जवान सड़कों पर पहरा देंगे, ताकि कोई होली पर जलूस नहीं निकाल सके। 

छावनी में तब्दील हुआ भोपाल
दरअसल, भोपाल और इंदौर में संक्रमित मरीजों की आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए राजधानी के कलेक्टर अविनाश लावानिया ने सख्त गाइडलाइन जारी कर रखी है। जिसके तहत कंटेनमेंट इलाकों और घनी आबादी वाले एरिया में ड्रोन और सर्विलांस सिस्टम से नजर रखी जाएगी। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि शहर में ऐसे करीब 200 से ज्यादा स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में करीब 150 मोबाइल पार्टी से पेट्रोलिंग अलाउंसमेंट किया जा रहा है जिससे लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर सकें। पूरी तरह से शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।     

Latest Videos

सीसीटीवी से लोगों पर रखी जा रही नजर
कोरोना को नियंत्रण करने के लिए राज्य सरकार ने रविवार के अलावा सोमवार को भी टोटल लॉकडाउन लगाया है। होली के मद्देनजर शहर में बेरिकेडिंग कर दी गई है। बेवजह घूमने और मास्क नही पहनने वालों की चेकिंग की जा रही हैं। इसके अलावा 'रोको टोको अभियान' के तहत लोगों को रोक कर समझाइश दी जा रही है। साथ ही सीसीटीवी सर्विलांस के जरिए कंट्रोल रूम में नियम तोड़ने वाले पर नजर ऱकी जा रही है।  

मुख्यमंत्री नहीं मनाएंगे इस बार होली
सीएम शिवराज ने लोगों से घर पर होली मानने की अपील की है। एक सप्ताह पहले कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया है। इस बार प्रदेश में सार्वजनिक होली नहीं खेली जाएगी। कोई चल समारोह या कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। लोग अपने घर के अंदर यानि होली खेलेंगे। जिसको सरकार ने  ''मेरी होली मेरे घर'' का स्लोगन दिया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में  #COVID19 की रफ्तार को थामना बहुत ज़रूरी है। हमारी कोशिश रहेगी कि लॉकडाउन न लगाना पड़े। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah