बड़ी खबर: इंदौर में कोरोना की थर्ड वेव की आहट! होने लगीं मौतें..मंत्री Govind Singh Rajput दूसरी बार पॉजिटिव

Published : Jan 05, 2022, 10:02 AM ISTUpdated : Jan 05, 2022, 10:20 AM IST
बड़ी खबर: इंदौर में  कोरोना की थर्ड वेव की आहट! होने लगीं मौतें..मंत्री Govind Singh Rajput दूसरी बार पॉजिटिव

सार

इंदौर में मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे लगने लगा है कि अब यहां तीसरी लहर की शरुआत हो चुकी है। इंदौर में ही पिछले 24 घंटे के दौरान 319 केस सामने आए हैं। प्रशासन की कड़ी पाबंदियों के बावजूद भी संक्रमण तबाही मचाने के लिए बढ़ रहा हैं। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना और नए वैरियंट ओमिक्रॉन एक बार फिर डराने लगा है। यहां मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, उससे लगने लगा है कि अब यहां तीसरी लहर की शरुआत हो चुकी है। अकेले इंदौर में ही पिछले 24 घंटे के दौरान 319 केस सामने आए हैं। प्रशासन की कड़ी पाबंदियों के बावजूद भी संक्रमण तबाही मचाने के लिए बढ़ रहा है।  अब तो आलम यह हो गया है कि इसकी चपेट में कलेक्टर से लेकर मंत्री तक आने लगे हैं।

दूसरी बार संक्रमित होने लगे लोग
दरअसल, इंदौर में कोरोना तरह से कहर बरपाने लगा है कि कई मरीज तो ऐसे हैं जो दूसरी बार पॉजिटिव हो रहे हैं। जबकि इन मरीजों को कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। वहीं मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत फिर संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले वो दूसरी लहर में अप्रैल के माह में भी संक्रमित हो चुके हैं।

ओमिक्रॉन के साथ डेल्टा भी आ रहा तबाही मचाने
बता दें कि इंदौर में तीसरी लहर के बीच चार दिन के अंदर दो मौते हो चुकी हैं। वहीं 15 दिन के भीतर  4 मरीज दम तोड़ चुके हैं। तीन 3 रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमण के लपेटे में आ चुके हैं। शहर में 820 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं ओमिक्रॉन के खौफ के बीच शहर के अरबिंदो अस्पताल में भर्ती एक मरीज में तो दूसरी लहर में ताबही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

हॉटस्पॉट बनने लगे प्रदेश के ये शहर
मध्य प्रदेश में पिछले 24  घंटे के दौरान मरीजों की संख्या पांच सौ पार यानि 594 कोरोना केस मिले हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 1544 हो गए हैं। संक्रमण दर 1% तक पहुंच चुकी है। जबलपुर में 23 नए संक्रमित मिले हैं और कोविड के दो मरीजों की मौत हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं 65 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश के चार बड़े शहर  इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में हॉटस्पॉट बनने लगे हैं।

इंदौर में होगी और सख्ती, कलेक्टर ने कहा-ये वैरियंट बेहद खतरनाक
वहीं इंदौर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना को देखते हुए शहर के कलेक्टर मनीष सिंह ने एक दिन पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि, कोरोना के केस जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं, वह बेहद खतरनाक है। आने वाले दिनों में हमें और कड़े  प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या तय की जाएगी। साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जैसे बड़े कार्यक्रमों में ज्यादा लोग शामिल ना हो इसके लिए लोगों की लिमिट तय की की जाएगी। क्योंकि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट लगातार मिलने के साथ ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है। तबाही मचाने वाली दूसरी लहर डेल्टा ही लाया था। इसलिए अब सख्ती बरती जाएगी
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP के दो मजदूर दोस्तों की चमकी ऐसी किस्मत, पलभर में बन गए लखपति
जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य