इस लड़के को प्यार करने की मिली खौफनाक सजा, बेरहमी से पीटा..गंजा किया-जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला

Published : Jun 01, 2021, 01:50 PM IST
इस लड़के को प्यार करने की मिली खौफनाक सजा, बेरहमी से पीटा..गंजा किया-जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला

सार

हैरान कर देने वाली यह घटना जबलपुर जिले के चरगंवा थाना क्षेत्र  की है। जहां एक दलित लड़को को ऊंची जाति के लड़की से प्यार करने की इतनी खौफनाक सजा मिली। युवक का सिर मूंडकर और गले में जूतों की माला पहनाकर  पूरे गांव में जुलूस निकाला।

जबलपुर. मध्य प्रदश के जबलपुर जिले में एक दलित युवक को ऊंची जाति की लड़की से प्यार करना इतना भारी पड़ेगा उसने शायद कभी नहीं सोचा होगा। लड़की के परिजनों ने युवक का सिर मूंडकर और गले में जूतों की माला पहनाकर सजा दी। इतना ही नहीं उसकी पूरे शहर में जुलूस भी निकाला। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शिकायत के 24 घंटे बाद ही  चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर भी वायर किया वीडियो
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना चरगंवा थाना क्षेत्र के दामन खमरिया गांव से सामने आई है। जहां राज कुमार देहरिया ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा कि वह जिस लड़की से प्यार करता था, उसके घरवालों ने मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह सब करते हुए मेरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।

युवक ने बताई पूरी आपबीती
युवक ने बताया कि पहले लड़की के पिता ने मुझे फोन करके अपने घर बुलाया। मुझे लगा कि वह किसी काम से बुला रहे हैं। इसलिए में अपने दोस्त के साथ वहां पहुंच गया। लेकिन जैसे ही में पहुंचा तो मुझे गाली देने लगे और बेरहमी से लगे। मेरे साथ दोस्त को भी पीटा गया। इसके बाद चप्पल-जूतों की माला भी पहनाई गई और पीटते हुए मेरा पूरे गांव में युवक का जुलूस भी निकाला गया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा