कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बताया 'मानसिक रूप से दरिद्र', जानिए वजह..क्यों कहा ऐसा

विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास बहुत सारी संपत्ति है, करोड़ों रुपए हैं। लेकिन वह मानसिक रुप से तो दरिद्र हैं। जब कोई व्यक्ति मानसिक रुप से दरिद्र हो जाता है तो ऐसे शब्दों का उपयोग करने लगता है।

भोपाल, मध्य प्रदेश में होने जा रहे 28 सीटों पर उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ के आइटम वाला बयान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसको भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादास्पद टिप्पणी की है। उन्होंने को कमलनाथ मानसिक रूप से दरिद्र बता दिया और कहा कि उनकी शब्दों की दरिद्रता से प्रदेश की सियासी साख खराब हुई है।

 मानसिक रुप से दरिद्र हो चुके कमलनाथ
दरअसल, विजयवर्गीय ने यह बयान सोमवार को इंदौर शहर में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के पास बहुत सारी संपत्ति है, करोड़ों रुपए हैं। लेकिन वह मानसिक रुप से तो दरिद्र हैं। जब कोई व्यक्ति मानसिक रुप से दरिद्र हो जाता है तो ऐसे शब्दों का उपयोग करने लगता है।

Latest Videos

कार्यकर्ताओं का विश्वास खो चुके कांग्रेस नेता
विजयवर्गीय ने कह कि कमलनाथ ने इमरती देवी पर जिस तरह से विवादास्पद टिप्पणी की है वह निंदनीय है। इससे उनकी मानसिकता का पता चता है। इसके अलावा उनके इस बयान से मध्य प्रदेश की राजनीतिक प्रतिष्ठा खराब हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय और प्रदेश के नेता कार्यकर्ताओं का विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान देकर भारत के उन वीर सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। वहीं उनके नेता प्रदेश की महिलाओं की इज्जत नहीं कर रहे।

'भाजपा में आना चाहते हैं कांग्रेस के युवा नेता'
विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे हैं उससे उनके कार्यकर्ता नाराज हैं। उनके युवा नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आना चाहते हैं। क्योंकि वे अपने सियासी भविष्य के मद्देनजर खुद को कांग्रेस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

 इंदौर में अपने निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए  कैलाश विजयवर्गीय, साथ में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

(इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए  कैलाश विजयवर्गीय, साथ में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।)

कमलनाथ ने कहा था 'आइटम'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दिनों ग्वालियर जिले की डबरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था, हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-सादे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य