MP में एक SP ने निकाला ऐसा आदेश: पूरे शहर में मच गया हंगामा, कांग्रेस ने कहा-वाह साहेब गजब हो पद्मश्री मिलेगा

7 नवंबर यानि मंगलवार को  मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल कटनी पहुंचे हुए थे। जिसे देखते हुए एसपी सुनील जैन ने पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष आदेश जारी किया था। जिसमें सिख, मुसलमानों को आतंकी की नजर में रखा।

कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एसपी के एक आदेश ने हंगमा बवाल मच गया है। शहर के लोगों से लेकर कई राजनीतिक दलों ने इसको लेकर हंगामा मचाया हुआ है। क्योकि पुलिस अफसर ने आपने ऑर्डर में सिख और मुसलमानों को आतंकियों (terrorists) की श्रेणी में रखते हुए उनपर नजर रखने को कहा था। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद पुलिस विभाग ने खेद जताया और कहा कि यह सब गलती से हो गया।

Sराज्यपाल की सुरक्ष के चलते सिख-मुसलमानों को बता दिया आतंकी'
दरअसल, 7 नवंबर यानि मंगलवार को  मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल कटनी पहुंचे हुए थे। जिसे देखते हुए एसपी सुनील जैन ने पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष आदेश जारी किया था। जिसके कॉलम नंबर 6 में लिखा गया था कि सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखी जाए।' इस आदेश का मतलब था कि कटनी एसपी सिख और मुसलमानों को भी आतंकी संगठनों की तरह मानते हैं।

Latest Videos

'आप एसपी हैं या बीजेपी के प्रवक्ता'
एसपी के इस हैरान करने वाले आदेश के बाद एक तरफ जहां  सिख और मुसलमानों ने हंगामा मचाया और पुलिस अफसर से इस्तीफे की मांग की। वहीं विपक्षी पार्टी ने भी जमकर विरोध जताते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता के.के मिश्रा ने कहा- वाह,SP कटनी,आपको धन्यवाद।अभी तक BJP ही देश के अन्नदाताओं व मुसलमानों को आतंकवादियों मानती रही!अब आपके नेतृत्व वाली पुलिस भी राज्यपाल के प्रवास के मद्देनजर इन्हें अधिकृत रूप से आतंकवादी मान रही है!आप SP हैं या BJP प्रवक्ता?यह सरकार निःसंदेह आपको दंडित नहीं "पद्मश्री" से नवाज़ेगी...

कटनी पुलिस कप्तान जल्दबाजी में कर गए गलती
बत दें कि राज्यपाल मंगूभाई पटेल कटनी के सर्किट हाउस में कुछ देर रूकने के बाद मंगलवार को सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना होने वाले थे। राज्यपाल की सुरक्षा के मद्देनज़र कटनी पुलिस कप्तान ने सुरक्षा की ‘चाक-चौबंद व्यवस्था’ के लिए आदेश जारी किया। वीवीआईपी मूवमेंट और ड्यूटी में लगाये गये स्टाफ को कुल 23 दिशा-निर्देश उन्होंने दिए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड