भैरव मैरिज गार्डन में संत रामपाल महाराज का ऑनलाइन सत्संग और रमणी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान यहां भैसोदा के एक युवक और ग्राम चेचट की युवती की शादी भी होनी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पांडाल में पहुंचक हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद सत्संग सुन रहे अनुयायियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे।
मंदसौर : मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) जिले में संत रामपाल का प्रवचन चलने पर बवाल हो गया। एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला भानपुरा तहसील के भैसोदामंडी का है। संत रामपाल के ऑनलाइन सत्संग और रमणी कार्यक्रम के दौरान विरोध करने आए लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान गोली मारकर शामगढ़ तहसील के ग्राम जमुनिया के पूर्व सरपंच देवीलाल रावत की भी हत्या कर दी गई। वहां मौजूद अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। इसके बाद पूरे पांडाल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों पर कार्रवाई की।
ये है पूरा मामला
भैंसोदामंडी में मुख्य मार्ग पर स्थित भैरव मैरिज गार्डन में संत रामपाल महाराज का ऑनलाइन सत्संग और रमणी कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान यहां भैसोदा के एक युवक और ग्राम चेचट की युवती की शादी भी होनी थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने पांडाल में पहुंचक हंगामा शुरू कर दिया। वहां मौजूद सत्संग सुन रहे अनुयायियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी गई। जब विवाद बढ़ा तो एक युवक शैलेंद्र ओझा ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। गोली जमुनिया गांव के देवीलाल मीणा के सीने में जा लगी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। इस दौरान लाठी और डंडे से मारपीट के चलते 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मारपीट में महिलाएं भी घायल हुई। कार्यक्रम स्थल पर तोड़-फोड़ भी की गई।
पुलिस का क्या कहना है
वहां मौजूद अनुयायियो ने बताया कि कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था, तभी अचानक कुछ लोग आए और हंगामा करने लगे। उनको समझाया लेकिन मारपीट शुरू कर दी और फायरिंग भी हुई। भानपुरा थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचे। भैसौदा चौकी प्रभारी रितेश नागर ने बताया कि मृतक देवीलाल मीणा भाजपा समर्थित सरपंच थे। वह 2003 में गरोठ विधानसभा से दावेदार भी रहे थे। गोली चलाने वाला विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता शैलेंद्र ओझा बताया जा रहा है।
3 गिरफ्तार, 11 नामजद
भानपुरा थाना प्रभारी गोपाल सूर्यवंशी ने बताया कि इस मामले में वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है। कार्यक्रम के दौरान गोली चलाने वाले की पहचान शैलेंद्र ओझा के रुप में हुई है। अभी सभी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। हालांकि पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन तीन आरोपितों के पकड़े जाने की खबर है।
कौन हैं संत रामपाल ?
बता दें कि नवंबर 2014 में हरियाणा (Haryana) के हिसार स्थित बरवाला में संत रामपाल के आश्रम में बवाल हुआ था। परिसर में हत्या के आरोपों के बाद संत रामपाल को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 2018 में हत्या, गलत तरीके से कारावास और आपराधिक साजिश के लिए बिना किसी छूट के आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में दर्दनाक एक्सीडेंट: CRPF जवान के साथ 2 सगे भाईयों की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेना पड़ गया भारी
इसे भी पढ़ें-Struggling Actress ने नाबालिग नौकरानी के कपड़े उतरवाए, सैंडल से पीटा, फिर बनाया वीडियो