मंदसौर में मंदिर जा रहीं तीन महिलाएं चंबल में डूबीं, नदी पार करते वक्त हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

दो सगी बहनें मोहन बाई और रामी बाई, बहू कारी बाई के साथ गांव तोला खेड़ी से नदी पार कर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और तीनों महिलाएं नदी में डूब गईं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 11:41 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 05:19 PM IST

मंदसौर : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मंदसौर (mandsaur) में मंदिर जा रहीं तीन महिलाएं नदी में डूब गई। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के  तोलाखेड़ी की है। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवासा चौकी का मामला है। तीनों महिलाओं के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घंटों मशक्कत के बाद टीम ने तीनों की लाश बरामद की है। वहीं हादसे के बाद से ही गांव में मातम फैसल गया है।

कैसे हुआ हादसा
तीनों महिलाएं गांव तोला खेड़ी से नदी पार कर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं। गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गईं। महिलाओं को डूबता देख नदी किनारे खड़े लोगों पहले बचानेकी कोशिश की लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो पुलिस को सूचना दी। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जब तक इन्हें बाहर निकाला जाता तीनों की मौत हो चुकी थी।

एक ही परिवार की थीं महिलाएं
हादसे में जान गंवाने वाली तीन महिलाएं एक ही परिवार से हैं। ग्राम तोलाखेड़ी की रहने वाली सगी बहनें मोहन बाई पति गोपाल धनगर और रामी बाई पति रमेश धनगर दोनो की उम्र करीब 55 साल के साथ घटना में बहू कारी बाई पति गोवर्धन धनगर उम्र करीब 32 साल की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।  

गांव में मातम
वहीं, तीनों के डूबने की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। काफी देर के बाद जब तीनों का शव नदी से निकाला गया तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एक ही गांव की तीन महिलाओं की इस तरह हादसे में मौत से गांव में दुख का माहौल है।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: 15 फीट नीचे नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 3 लोगों की मौत और 28 घायल

इसे भी पढ़ें-दिल को छू लेने वाली खबर:3 साल के मासूम की मौत, लेकिन उसकी आंखें देखेंगी दुनिया..पेरेंट्स ने लिया शानदार फैसला

Share this article
click me!