CM शिवराज के बाद उनके एक और मंत्री पत्नी समेत संक्रमित, 4 दिन में चार हजार लोगों से कर चुके मुलाकात

मंत्री तुलसी सिलावट इस दौरान कई लोगों से मिल चुके हैं।  सांवेर उपचुनाव के सिलसिले में वह पिछले चार-पांच दिनों से चुनाव के चलते गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान वह करीब साढ़े तीन हजार लोगों से मिल चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 5:22 AM IST / Updated: Jul 29 2020, 11:17 AM IST


भोपाल.  मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, इसके संक्रमण से कोई नहीं बच पा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट संक्रमित पाए गए हैं, साथ ही उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

मंत्री जी पत्नी समेत हुए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, सीएम ने संक्रमित होने के बाद लोगों से अपील की थी कि वह सभी अपनी जांच करा लें जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए थे। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट में कुछ कोरोना के लक्षण दिखाई दिए थे, उन्होंने जब अपनी पत्नी समेत जांच कराई तो मंगलवार शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 तीन से चार हजार लोगों से मिल चुके हैं मंत्री जी
बताया जा रहा है कि मंत्री तुलसी सिलावट इस दौरान कई लोगों से मिल चुके हैं। उन्होंने रविवार को सांवेर उपचुनाव के सिलसिले में इंदौर के बीजेपी ऑफिस में एक बैठक की थी। जिसमें इंदौर और आसपास क्षेत्र के कई विधायक शामिल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, सिलावट पिछले चार-पांच दिनों से चुनाव के चलते गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान वह करीब साढ़े तीन- चार हजार लोगों से मिल चुके हैं। ऐसे में अब उन सभी लोगों पर भी कोरोना का खतरा बना हुआ है।

मंत्री जी के संपर्क में आए कलेक्टर समेत सैंकड़ों लोग
इतना ही नहीं मंगलवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में भी तुलसी सिलावट कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे। इस मीटिंग के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह भी उनके संपर्क में आए थे और कलेक्टर साहब से अब तक कई लोग मुलाकात कर चुके हैं।

मंत्रालय तक ऐसे पहुंचा कोरोना
सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना संक्रमित हुए थे। उनके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट पॉजिटव आई फिर भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत और अब प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट संक्रमित पाए गए। बता दें कि मंत्रालय तक कोरोना का संक्रमण एमपी के राज्यपाल रहे लालजी टंडन के निधन के बाद फैला है। क्योंकि उनके निधन पर शोक व्यक्त करने लखनऊ जाने वालों में सीएम, मंत्री भदौरिया, भगत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे। हालांकि अभी तक शर्मा की ही रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन चारों में सबसे पहले भदौरिया संक्रमित हुए हैं।

Share this article
click me!