बलात्कारियों को सजा-ए मौत की मांग, मंत्री बोलीं- ऐसे लोगों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए

मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मांग की कि बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए।

Ujjwal Singh | Published : Nov 4, 2022 5:56 AM IST / Updated: Nov 04 2022, 11:40 AM IST

खंडवा(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने मांग की कि बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इस तरह की सजा दूसरों के लिए एक मजबूत संदेश हो और कोई भी इस तरह के अपराधों में फिर से शामिल होने की हिम्मत न करे। सजा ऐसी हो कि हैवानों की रूह कांपे।  

गौरतलब हैं कि बीते सप्ताह खंडवा जिले में चार साल की बच्ची से कथित बलात्कार की घटना सामने आई थी। इस घटना के सामने आने के बाद मंत्री का ये बयान काफी चर्चा में है। राज्य की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार ऐसे बर्बर तत्वों से सख्ती और सतर्कता से निपट रही है। यह देश का पहला राज्य है जिसने बलात्कारियों को मौत की सजा का प्रावधान किया है। अब तक 72 ऐसे अपराधियों को मौत की सजा दी गई है। लेकिन अगर उसके बाद भी इस तरह के बार-बार अपराध होते रहते हैं, तो यह समाज के लिए, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, मीडिया और हम सभी के लिए चिंता का विषय है।

समाज को जागरूक करना हमारा लक्ष्य 
मध्य प्रदेश की पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने बातचीत के दौरान कहा, ‘हमें विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करना है, और ये हमारा लक्ष्य है। कोई इस तरह के बर्बर कृत्यों में कैसे शामिल हो सकता है? मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगी कि ऐसे अपराधियों को सार्वजनिक रूप से चौराहों पर फांसी की सजा दी जानी चाहिए। 

Share this article
click me!