मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नतीजे आ रहे हैं। वहीं पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। मंडला के जिला पंचायत के चुनाव में बड़ा उलेटफेर हुआ है। एक 23 साल की लड़की ललिता धुर्वे ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को हरा दिया।
भोपाल, मध्य प्रदेश में हाल में हुए नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नतीजे रविवार को गए हैं। जिसमें 7 निगमों में बीजेपी जीत दर्ज की है तो वहीं 3 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। तो आम आदमी पार्टी न 1 सीट पर आगे चल रही है। इन निकाय चुनावों में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मंडला जिले की सियासत मे जमकर भूचाल आ गया है। क्योंकि यहां जिला पंचायत चुनाव में एक 23 साल की ललिता धुर्वे ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को हरा दिया है।
केंद्रीय मंत्री पूरी ताकत झोंक दी थी...फिर भी मिली हार
दरअसल, मंडला जिले की जिला पंचायत सीट क्रमांक 16 से ललिता धुर्वे ने जीत दर्ज की है। ललिता ने 3 हजार 900 मतों से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को करारी हार दी है। बता दें कि इस सीट पर चुनाव में केंद्रीय मंत्री प्रचार-पसार के दौरान पूरी ताकत झोंक दी थी। फिर भी ललिता का सामना नहीं कर सके। ललिता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ी और जीत दर्ज की।
इंजीनियरिग की पढ़ाई छोड़ लड़ा चुनाव
बता दें कि ललिता धुर्वे मंडला जिले के सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थीं। वह इंजीनियरिग की पढ़ाई कर रही हैं। लेकिन चुनाव के चलते ललिता ने पढ़ाई भी छोड़ दी है। ललिता का कहना है कि वह आदिवासी समाज की महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती है। इसिलए उसने राजनीति में आने का फैसला किया है। जीतने के बाद ग्रामीण जनता और समाज की सेवा करेगी। मैंने अक्सर देखा है कि लोग जीतने के बाद जनता की तरफ मुड़कर देखते तक नहीं हैं। छोटे छोटे कामों के लिए जनप्रतिनिधियों के सामने कैसे गिड़गिड़ाते हैं। इसलिए अब मैं उनकी मांगों की पूरा करूंगी। जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, उसकी पूरा ख्याल रखूंगी।