शर्मनाक: पिता मजदूरी कर पढ़ा रहे, लेकिन बेटी कर रही कांड, पढ़िए 'रिवॉल्वर रानी' बताने वाली लड़की की कहानी

Published : Mar 06, 2022, 06:54 PM IST
शर्मनाक: पिता मजदूरी कर पढ़ा रहे, लेकिन बेटी कर रही कांड, पढ़िए 'रिवॉल्वर रानी' बताने वाली लड़की की कहानी

सार

मध्य प्रदेश की पुलिस ने उज्जैन नगरी से एक 20 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। जो सरेआम बंदूक हाथ में लेकर सड़कों पर घूमती थी। साथ ही इसका डर दिखाकर द अपने दोस्तों पर ही रौब झाड़ती।

उज्जैन (मध्य प्रदेश). पिस्टल और कट्टा-कारतूस दिखाकर रौब झाड़ने वाली एक बीए की छात्रा उर्फ ‘रिवॉल्वर रानी’ को मध्य प्रदेश की पुलिस ने उज्जैन नगरी से गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक युवक को भी पकड़ा है। यह लड़की सरेआम बंदूक हाथ में लेकर सड़कों पर घूमती थी। साथ ही इसका डर दिखाकर दहशत फैलाती थी। कोई नहीं मिलता तो अपने दोस्तों पर ही रौब झाड़ती।

खुद को बताती है 'रिवॉल्वर रानी'
दरअसल, उज्जैन के मक्सी रोड से पंवासा पुलिस ने शनिवार को इस लड़की को गिरफ्तार किया है। वह हथियारों के साथ अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालती थी। इसके बाद इनकी दम पर वह दोस्तों के बीच रौब झाड़ती थी। इतना ही नहीं उसने अपना नाम ‘रिवॉल्वर रानी’ कर लिया था।

अभी बीए भी नहीं कर पाई पास और...
मामले की जानकारी देते हुए पवासा पुलिस थाने के टीआई गजेंद्र पचौरिया बताया कि सोशल मीडिया पर रौब झाड़ने वाली इस लड़की का असली नाम श्यामा डाबी (20) है। जो माधव कॉलेज में बीए की छात्रा है। वह शनिवार को इंदौर रोड स्थित निजी कॉलेज में LLB के छात्र कृतज्ञ भदौरिया (22) के साथ एक्टिवा से जा रही थी। इसी दौरान हमारी टीम ने उसे पाइप फैक्ट्री के पास पकड़ लिया।

पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म
पुलिस ने बताया कि जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से दो कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा और देशी पिस्टल मिली। जब इनके बारे में उनसे पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे सके। इसके बाद उनके मोबाइल चेक किए तो दो कारतूस के साथ 12 बोर का देशी कट्टा और देशी पिस्टल के साथ की फोटो मिले। जिसमें उसने अपना नाम रिवॉल्वर रानी लिखा हुआ था। उसने कबूला कि दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए बंदूक के साथ फोटो खिंचवाकर शेयर करते थे।

पिता करते मजदूरी और बेटी कर रही कांड
टीआई गजेंद्र पचौरिया ने बताया कि श्यामा का परिवार बेहद गरीब है। उसके पिता मजदूरी करके उसे पढ़ा रहे हैं। वही साथ पकड़े गए युवक कृतज्ञ के पिता पंक्चर बनाकर उसको पढ़ाई के लिए पैसा देते हैं। लेकिन दोनों पढ़ाई करने की बजाए रौब दिखाने के लिए अपराध करने लगे। हाथियार लेकर घूमते हैं। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद उनकी सजा तय की जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

धार की भोजशाला में कड़ी सुरक्षा, बसंत पंचमी और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?