MP में मिला कोरोना के सबसे खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट, देश का यह 7वां मामला..स्टडी में जुटे विशेषज्ञ

गुरुवार को मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि  NCDC की रिपोर्ट में भोपाल में एक पॉजिटिव मामले में नया वेरिएंट मिला है। जिसके बारे में हम पूरी जानकारी निकलने के साथ स्टडी करवा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 10:29 AM IST

भोपाल. देशभर में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। संक्रमण की थमती रफ्तार के चलते आम जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी से कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस मिला है। जिसके बाद प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। विशेषज्ञ इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाने और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम  वैरिएंट कर रही स्टडी
दरअसल. गुरुवार को मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि  NCDC की रिपोर्ट में भोपाल में एक पॉजिटिव मामले में नया वेरिएंट मिला है। जिसके बारे में हम पूरी जानकारी निकलने के साथ स्टडी करवा रहे हैं।

Latest Videos

अब तक देश में मिल चुके हैं  7 डेल्टा प्लस वैरिएंट
बता दें कि इससे पहले देश में 6 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिल चुके है। कोरोना की दूसरी लहर के लिए कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार माना जाता है। यह पहली बार भारत में ही पाया गया। स्वास्थ्य विभाग  के अधिकारियों का कहना है कि इस नए डेल्टा प्लस वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल का भी असर नहीं होगा।

 65 साल की महिला में मिला है यह वैरिएंट
यह वैरिएंट भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली एक 65 साल की महिला में मिला है। कुछ दिन पहले उसके सैंपल की जांच करने के लिए भेजा। विश्वास सारंग ने बताया महिला का इलाज चल रहा है, उसे कोरोना की वैक्सीन लग चुकी  है। फिलहाल महिला की तबीयत बिलकुल ठीक है और वह कोरोना निगेटिव हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
कौन हैं वो संत, जिनकी तस्वीर के सामने प्रेमानंद बाबा भी झुकाते हैं सिर? #Shorts
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर क्यों बंट गए मुस्लिम देश?