गणतंत्र दिवस पर MP के NH-30 के पुल को टाइम बम से उड़ाने की कोशिश, CM योगी के नाम मिला धमकी भरा लेटर

मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 के पुल को उड़ाने की साजिश की गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। क्योंकि बुधवार सुबह 6 बजे जिले के मनगवां पुलिस को पुल पर टाइम बम मिलने की सूचना मिली थी। 

रीवा (मध्य प्रदेश). देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 के पुल को उड़ाने की साजिश की गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक धमकी भरा पत्र भी मिला है।

बम निरोधक दस्ता ने ऐसे किया डिफ्यूज
दरअसल, रीवा जिले की मनगंवा पुलिस को बुधवार सुबह 6 बजे पुल पर टाइम मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया। दस्ता सुबह 9 बजे के आसपास घटना स्थल पर पहुंचा और समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया गया।

Latest Videos

5 मिनट पहले पहुंचा था बम निरोधक दस्ता
बता दें कि पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर SP नवनीत भसीन को जानकारी दी। इसके बाद हाईवे पर से निकलने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया। फिर बम डिफ्यूज किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बम में टाइमर सेट था। घटना होने से पहले बम निरोधतक दस्ता ने 5 मिनट पहले पहुंचकर बदमाशों की साजिश को नाकाम कर दिया गया।

5 दिन पहले भी मिली थी बम जैसा लाल बाक्स
बता दें कि 5 दिन पहले शुक्रवार को भी रीवा​ जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पहाड़ में शुक्रवार की आधी रात बम जैसे लाल बाक्स कुछ मिला था। जिसके दिखने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराते हुए तुरंत नेशनल हाईवे 30 का ट्रैफिक डायवर्ट कर आवागमन बंद कराया। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी गई और हालात पर काबू पा लिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh