गणतंत्र दिवस पर MP के NH-30 के पुल को टाइम बम से उड़ाने की कोशिश, CM योगी के नाम मिला धमकी भरा लेटर

Published : Jan 26, 2022, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 26, 2022, 11:59 AM IST
गणतंत्र दिवस पर MP के NH-30 के पुल को टाइम बम से उड़ाने की कोशिश,  CM योगी के नाम मिला धमकी भरा लेटर

सार

मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 के पुल को उड़ाने की साजिश की गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। क्योंकि बुधवार सुबह 6 बजे जिले के मनगवां पुलिस को पुल पर टाइम बम मिलने की सूचना मिली थी। 

रीवा (मध्य प्रदेश). देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 के पुल को उड़ाने की साजिश की गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक धमकी भरा पत्र भी मिला है।

बम निरोधक दस्ता ने ऐसे किया डिफ्यूज
दरअसल, रीवा जिले की मनगंवा पुलिस को बुधवार सुबह 6 बजे पुल पर टाइम मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। वहीं बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया। दस्ता सुबह 9 बजे के आसपास घटना स्थल पर पहुंचा और समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया गया।

5 मिनट पहले पहुंचा था बम निरोधक दस्ता
बता दें कि पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचकर SP नवनीत भसीन को जानकारी दी। इसके बाद हाईवे पर से निकलने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया। फिर बम डिफ्यूज किया गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बम में टाइमर सेट था। घटना होने से पहले बम निरोधतक दस्ता ने 5 मिनट पहले पहुंचकर बदमाशों की साजिश को नाकाम कर दिया गया।

5 दिन पहले भी मिली थी बम जैसा लाल बाक्स
बता दें कि 5 दिन पहले शुक्रवार को भी रीवा​ जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पहाड़ में शुक्रवार की आधी रात बम जैसे लाल बाक्स कुछ मिला था। जिसके दिखने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित कराते हुए तुरंत नेशनल हाईवे 30 का ट्रैफिक डायवर्ट कर आवागमन बंद कराया। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी गई और हालात पर काबू पा लिया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य
MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे