गजब हो गया! 'लिफ्ट बंद है' का लगा बोर्ड फिर भी फंस गए CM शिवराज, जो अक्सर साथ रहते वही कर गए बड़ी गलती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान वह अचानक  लिफ्ट तीन से चार पांच मिनट के लिए बंद हो गई थी। मामले सामने आते ही तमाम मंत्रालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।


भोपाल (मध्य प्रदेश). सोमवार को अचानक मंत्रालय की लिफ्ट में फंसे सीएम शिवराज सिंह चौहान के मामले में अब चौंकाने वाली जानकारी सामने आया है। बताया जा है कि जिस लिफ्ट में मुख्यमंत्री जी फंस गए थे, वह बंद थी क्योंकि उसमें मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इतना ही नहीं उसमें  बंद है का बोर्ड भी लगा था। लेकिन इसके बावजूद भी आनन-फानन में दो इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया।

लिफ्ट में सीएम के फंसते ही अफसरों के फूले हाथ-पांव
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान वह अचानक  लिफ्ट तीन से चार पांच मिनट के लिए बंद हो गई थी। मामले सामने आते ही तमाम मंत्रालय के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अफसरों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने मेंटेनेंस में लापरवाही के कारण के दो इंजीनियर्स शैलेंद्र परमार और मनोज यादव को निलंबित कर दिया।

Latest Videos

अपनी गलती छिपाने के लिए इंजीनियरों को किया सस्पेंड
अब लिफ्ट के मामले में मंत्रालय में चर्चा हो रही है कि सीएम की नाराजगी से घबराए सीनियर अधिकारियों ने मामले पर पर्दा डालने के लिए 2 इंजीनियरों को बिना कारण के ही बुधवार शाम को सस्पेंड कर दिया। इसमें इंजीनियरों की कोई गलती नहीं थी बल्कि सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है। उनके सुरक्षाकर्मियों ने मेंटेनेंस स्टाफ के निर्देश को अनदेखा किया। इतना ही नहीं, परियोजना प्रशासन ने 29 जनवरी को ही मंत्रालय के रजिस्ट्रार को इसकी लिखित सूचना दी थी। नगरीय विकास विभाग को भी इस बारे में बताया गया था। इसके बावजूद अफसर गंभीर नहीं हुए। 

 600 करोड़ की इमारत में लगी लिफ्ट हुई बेकार
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह जिस लिफ्ट में फसे थे वह वल्लभ भवन में मौजूद मंत्रालय में लगी हुई है। जिसके लिए सीएम अपने ऑफिस के आने जाने के लिए यूज करते हैं। हाल ही में वल्लभ भवन का निर्माण हाईटेक तरीके से करवाया गया है। यहां करीब 600 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनी एनेक्सी में अधिकारियों मंत्रियों के आने जाने के लिए 16 लिफ्ट लगी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह