PM मोदी से मिले CM शिवराज: एक घंटे से ज्यादा दोनों में हुई बात..जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में कोरोना के वर्तमान हालात और सरकार की तरफ से की गई मदद के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर क्या तैयारी है, इसके बारे में  प्रधानमंत्री को बताया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 11:35 AM IST

भोपाल/दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओ के बीच करीब  एक घंटे 20 मिनट तक बातचीत हुई। जहां सीएम शिवराज ने पीएम को प्रदेश में कोरोना की स्थिति और  वैक्सीनेशन की जानकारी दी। बताया  जाता है कि इस दौरान राजनीतिक हालातों पर भी बात हुई है।

सीएम शिवाराज ने पीएम को दी कोरोना रिपोर्ट
बता दें कि सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में कोरोना के वर्तमान हालात और सरकार की तरफ से की गई मदद के बारे में भी पीएम मोदी को जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर क्या तैयारी है, इसके बारे में  प्रधानमंत्री को बताया। इसी बीच सीएम ने कहा कि 21 जून से कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।

Latest Videos

सियासी मुद्दों पर भी हुई सीएम की पीएम से चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, सीएम शिवराज और पीएम मोदी के बीच केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बारें में चर्चा हुई है। क्योंकि मोदी कैबिनेट के विस्तार होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश से कई सांसद हैं जो पीएम मोदी के टीम में शामिल हो सकते हैं।  जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे पहले आता है। वहीं एमपी में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई होगी। क्योंकि यह मुद्दा भी इन दिनों एमपी में चल रहा है। 

मंत्री पीयूष गोयल और सदानंद गौड़ा से भी मिलें शिवराज
सीएम शिवराज ने पीएम से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सदानंद गौड़ा से भी मिलें। इसकी जानकारी सीएम ने खुद ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा-आज नई दिल्ली में केंद्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात हुई। मध्यप्रदेश को खरीफ की फसल के लिए DAP और यूरिया की अधिक आवश्यकता थी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मध्यप्रदेश को इनकी कमी नहीं होने दी जाएगी। मैं इसके लिए उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई