2 दिन से भूखी बच्ची को पानी में बिस्किट मिलाकर खिला रही थी मां, तभी RPF जवान मसीहा बनकर पहुंचा

लॉकडाउन 5.0 लागू होने के बाद मजदूरों का पलायन कम नहीं हो रहा है। वह अभी भी अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसी दौरान भोपाल से ऐसी एक मार्मिक तस्वीर देखने को मिली, जहां ट्रेन में सवार एक मां अपने बच्चे के लिए दूध रखना भूल गई थी। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का एक जवान भागते हुए गया और बच्ची के लिए दूध लेकर आया।

बेलगांव (कर्नाटक). लॉकडाउन 5.0 लागू होने के बाद मजदूरों का पलायन कम नहीं हो रहा है। वह अभी भी अपने घर जाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसी दौरान भोपाल से ऐसी एक मार्मिक तस्वीर देखने को मिली, जहां ट्रेन में सवार एक मां अपने बच्चे के लिए दूध रखना भूल गई थी। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का एक जवान भागते हुए गया और बच्ची के लिए दूध लेकर आया।

 बेटी को पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही मां
दरअसल, साफिया हासमी नाम की महिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी। उसके साथ उसकी तीन माह की बच्ची भी थी। घर जाने की जल्दबाजी में वो अपनी बेटी के लिए दूध रखना भूल गई थी। जब बच्ची को भूख लगी तो मां दो दिन तक पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही। दूध के लिए वह हर स्टेशन पर गुहार लगाती रही, लेकिन उसको मदद कहीं नहीं मिली। भोपाल में महिला की गुहार सुनकर आरपीएफ जवान इंदर यादव दौड़ते हुए गया और बच्ची के लिए दूध लाकर दिया।

Latest Videos

दूध पीकर सुकून की नींद सो गई मासूम
महिला ने कहा- जब मैंने जवान इंदर को अपनी बेटी की भूख के बारे में बताया तो वह कहने लगे मैं अभी दूध लेकर आता हूं। लेकिन, ट्रेन स्टेशन से चलने लगी। देखते ही देखते ट्रेन की स्पीड भी बढ़ने लगी, जवान भी तेज-तेज दौडने लगा और किसी तरह खिड़की के जरिए मुझे दूध थमाकर दे गया। दो दिन बाद मिले दूध को पीकर बेटी सुकून से सो गई। 

महिला ने जवान को बताया रियल हीरो
अपने घर पहुंचकर महिला ने जवान इंदर यादव को मैसेज के जरिए शुक्रिया कहा और लिखा-आप ही हमारे रियल हीरो हैं। अगर आप मेरी मदद नहीं करते तो पता नहीं मेरी बच्ची का क्या होता,आपकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। बता दें कि महिला ने भोपाल में पदस्थ इंदर यादव का नंबर पता लगाकर संपर्क किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk