उमा भारती ने कमलनाथ की जमकर तारीफ, कहा- वह अच्छे राजनेता हैं..मेरे बड़े भाई जैसे

उमा भारती ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश उपचुनाव बहुत ही अच्छे तरीके से लड़ा है। जिसके कारण वह 9 सीट जिताने में कामयाब रहे। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। लेकिन इतने ही अच्छे तरीके से15 महीने की सरकार चलाई होती तो वह नहीं गिरती।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 6:24 AM IST


भोपाल. अक्सर कहा जाता है कि भारतीय राजनीति में नेताओं में मतभेद होते हैं, लेकिन मनभेद नहीं होते। चुनाव पास आते ही राजनेताओं के बयान विवादास्पद होने लगते हैं। लेकिन चुनाव होते नेता बड़ी विनम्रता से विरोधी होने के बाद भी मिलते हैं। हाल ही में बीजेपी नेता ने एक बयान दिया है, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ की है। उन्होंने कमलनाथ को अपना बड़ा भाई बताया।

कमलनाथ को उमा भारती ने बताया अपना बड़ा भाई
उमा भारती ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश उपचुनाव बहुत ही अच्छे तरीके से लड़ा है। जिसके कारण वह 9 सीट जिताने में कामयाब रहे। वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। लेकिन इतने ही अच्छे तरीके से कमलनाथ जी ने 15 महीने की सरकार चलाई होती तो वह नहीं गिरती और वो मुख्यमंत्री होते।

उमा ने कहा कमलनाथ ने ये चुनाव बहुती ही  टेक्निकली लड़ा
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान उमा भारती ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साथा था। लेकिन अब उन्होंने कमलनाथ की सराहना की। उमा ने 'वह  बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं, वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं.’’ ‘‘ये चुनाव उन्होंने कमलनाथ ने बहुत ही टेक्निकल लड़ा।जैसे उन्होंने मलहरा में राम सिया भारती को खड़ा किया।

एक-दूसरे का सम्मान करते रहे दोनों नेता
दो दिन पहले उपचुनाव में हार के बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देने के लिए सीएम हाऊस पहुंचे थे। जहां दोनों के बीज करीब एक घंटे तक गुप्त बातचीत भी हुई। इसी दौरान फूलों का गुलदस्ता देते वक्त कमलनाथ ने शिवराज से कहा कि यह पुष्पगुच्छ मुझे देना चाहिए या आपको.. तो इस पर शिवराज ने कमलनाथ से कहा कि राजनीति अपनी जगह है और हार जीत तो लगी ही रहती है। लेकिन आप हमारे लिए हमेशा सम्मानीय हैं। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया है। 
 

Share this article
click me!