कांग्रेस विधायक ने किया नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन, पार्टी से हटकर कही एक और बात...

 मध्य प्रदेश में मंदसौर जिले की सुवासरा सीट से विधायक हरदीप सिंह डांग ने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि इसे और NRC को अलग-अलग देखने की जरुरत है। 

इंदौर (मध्य प्रदेश). एक तरफ जहां पूरे देश में कांग्रेस नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का विरोध कर रही है। वहीं दूसरी तरफ उसके ही एक विधायक ने इस कानून का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। मध्य प्रदेश से कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग जिन्होंने सीएए का समर्थन किया है।

पाकिस्तान में सताए लोगों को नागरिकता मिलनी चाहिए
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सीट से विधायक डंग ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें सीएए और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को अलग अलग देखना होगा। यदि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के परेशान लोगों को यहां सुविधा मिलती है तो इसमें नुकसान नहीं है। अगर पड़ोसी देशों के सताए हुए लोगों को यहां नागरिकता दी जाती है तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। लेकिन जो लोग पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं, अगर उनके पास दस्तावेज नहीं हैं तो क्या उन्हें देश का नागरिक नहीं माना जायेगा?’’

Latest Videos

‘CAA और NRC को मिलाना गलत बात है’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सीएए और एनआरसी को अलग अलग देखने की जरुरत है। हिन्दुस्तान में जो लड़ाई चल रही है, वह समझ में नहीं आ रही है। एनआरसी और सीएए, दोनों को आपस में मिलाना सबसे गलत बात है।’’

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?