लॉकडाउन के बाद पहली बार घर निकली लड़की और हो गई मौत, सिर्फ एक फोटो मातम बिखेर गई

Published : Jan 19, 2021, 04:08 PM ISTUpdated : Jan 19, 2021, 04:10 PM IST
लॉकडाउन के बाद पहली बार घर निकली लड़की और हो गई मौत, सिर्फ एक फोटो मातम बिखेर गई

सार

मौज-मस्ती करती हुई लड़की जब तालाब किनारे सेल्फी लेने लगी तो नुज्जत फैर फिसल गया और वह डूब गई। उसे बचाने के चक्कर में चक्कर में एक के बाद एक 6 लड़कियां और महिलाएं तालाब में कूदती गईं।

देवास (मध्य प्रदेश). सेल्फी का क्रेज लोगों में कुछ इस कदर छाया हुआ है कि वह अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा एमपी के देवास में हुआ, जहां सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में 7 लड़कियां और महिलाएं तालाब में डूब गईं। वहीं एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। बता दें कि मारी गई बच्ची लॉकडाउन के बाद वह पहली बार अपने घर से निकलकर कहीं बाहर गई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि यह वह घर से निकलेगी और इस जिंदगी को अलविदा कह जाएगी।

एक-एक करके 6 लड़कियां तालाब में कूदती गईं
दरअसल, यह हादसा देवास जिले में खटाम्बा गांव के पास बने एक तालाब में हुआ। जहां इंदौर में सावेंर इलाके की रहने वाली आठवीं की छात्रा नुज्जत की मौत हो गई। बता दें कि मौज-मस्ती करती हुई लड़की जब तालाब किनारे सेल्फी लेने लगी तो नुज्जत फैर फिसल गया और वह डूब गई। उसे बचाने के चक्कर में चक्कर में एक के बाद एक 6 लड़कियां और महिलाएं तालाब में कूदती गईं। उनमें से 6 को तो मौके पर मौजूद मछुआरे और चरवाहे ने बचा लिया, लेकिन नज्जुत को नहीं बचाया जा सका।

लॉकडाउन के बाद घर से निकली और हो गई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, नुज्जत सोमावार को अपनी फूफी रूखसाना और अन्य गांव की छह महिला और लड़कियां के साथ पिकनिक मानने के लिए गई थी। जहां सभी घूमते-घूमते खटाम्बा गांव से जंगल की तरफ डेढ़ किलोमीटर दूर राजानल तालाब पहुंच गईं। जहां सभी एक दूसरे के साथ फेटो खिंचवाने लगीं और यह हादसा हो गया। नुज्जत लॉकडाउन के बाद पहली बार घूमने के लिए फूफी के यहां आई थीं। पिकनिक का प्लान बनाया और हादसा हो गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आई NDRF की टीम
हादसे की जानकारी लगते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, गोताखोरों और ग्रामीणों ने तालाब में मृतक नज्जुत की तलाश शुरू की। लेकिन अंधेरा हो जाने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची जहां करीब 10 बजे बच्ची का शव बरामद किया गया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल