एमपी के झाबुआ में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट: स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल

Published : Sep 05, 2021, 07:48 PM IST
एमपी के झाबुआ में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट: स्पॉट पर ही 4 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल

सार

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार शाम दिल दहला देने वाले हादसा हुआ। जहां एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में रविवार शाम दिल दहला देने वाले हादसा हुआ। जहां एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गए। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

इस वजह से हुआ भयानक एक्सीडेंट
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र में धतूरिया के पास हुआ। जहां  ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर अस्थि वसर्जन करने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट ट्रैक्टर का अगला टायर फटने के कारण हुआ। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम ने हादसे पर जताया गहरा दुख
बता दें कि इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट दुख जताया है। सीएम ने लिखा-झाबुआ के पेटलावद में ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा