MP में यहां लोग अपना गांव छोड़ने को हुए मजबूर, दीवारों पर लिखा-मकान है बिकाऊ..कलेक्टर से लेकर SP तक पहुंचे

पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है।  एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है।

रतलाम. मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि परेशान होकर वहां के हिंदू परिवारों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं महौल को बिगड़ता देख लोगों ने अपने घरों को बिकाऊ कर दिया है। ये मकान बिकाऊ है, ऐसे पोस्टर भी लगा दिए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशसान में भी हड़कम मच गया है। खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हुए हैं।

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दरअसल, पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है।  एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारी संख्या में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Latest Videos

मुस्लिमों के आंतक से गांव छोड़ने को मजबूर हैं लोग
बता दें कि सुराणा गांव में वर्ग विशेष के लोगों की आबादी अधिक होने से वहां आए दिन विवाद हो रहे हैं। जिसके चलते हिन्दुओं के परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हैं।  ग्रामीणों के अनुसार सुराणा गांव में मुस्लिमों की आबादी 60% और हिंदुओं की आबादी 40% है। हिन्दुओं का कहना है कि मुस्लिमों के आंतक से परेशान होकर गांव से पलायन करने के लिए हम मजबूर हो गए हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो वह इस मामले में मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपेगे। साथ ही तीन के अंदर गांव को छोड़ देंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग