पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है। एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है।
रतलाम. मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि परेशान होकर वहां के हिंदू परिवारों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं महौल को बिगड़ता देख लोगों ने अपने घरों को बिकाऊ कर दिया है। ये मकान बिकाऊ है, ऐसे पोस्टर भी लगा दिए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशसान में भी हड़कम मच गया है। खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हुए हैं।
गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दरअसल, पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है। एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारी संख्या में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मुस्लिमों के आंतक से गांव छोड़ने को मजबूर हैं लोग
बता दें कि सुराणा गांव में वर्ग विशेष के लोगों की आबादी अधिक होने से वहां आए दिन विवाद हो रहे हैं। जिसके चलते हिन्दुओं के परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार सुराणा गांव में मुस्लिमों की आबादी 60% और हिंदुओं की आबादी 40% है। हिन्दुओं का कहना है कि मुस्लिमों के आंतक से परेशान होकर गांव से पलायन करने के लिए हम मजबूर हो गए हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो वह इस मामले में मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपेगे। साथ ही तीन के अंदर गांव को छोड़ देंगे।