MP में यहां लोग अपना गांव छोड़ने को हुए मजबूर, दीवारों पर लिखा-मकान है बिकाऊ..कलेक्टर से लेकर SP तक पहुंचे

पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है।  एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2022 6:54 AM IST

रतलाम. मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि परेशान होकर वहां के हिंदू परिवारों ने गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं महौल को बिगड़ता देख लोगों ने अपने घरों को बिकाऊ कर दिया है। ये मकान बिकाऊ है, ऐसे पोस्टर भी लगा दिए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशसान में भी हड़कम मच गया है। खुद जिले के एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे हुए हैं।

गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दरअसल, पिछले कई दिनों से रतलाम जिले के सुराणा गांव में आए दिन दो पक्षों के बीच के लोगों में विवाद होता है। कई बार आलम यहां तक हो जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंचती है।  एक दिन पहले मंगलवार को गांव के हिंदू परिवारों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने दुखी होकर अपनी जन्मभूमि छोड़ने की बात लिखी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए भारी संख्या में फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Latest Videos

मुस्लिमों के आंतक से गांव छोड़ने को मजबूर हैं लोग
बता दें कि सुराणा गांव में वर्ग विशेष के लोगों की आबादी अधिक होने से वहां आए दिन विवाद हो रहे हैं। जिसके चलते हिन्दुओं के परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हैं।  ग्रामीणों के अनुसार सुराणा गांव में मुस्लिमों की आबादी 60% और हिंदुओं की आबादी 40% है। हिन्दुओं का कहना है कि मुस्लिमों के आंतक से परेशान होकर गांव से पलायन करने के लिए हम मजबूर हो गए हैं। अगर हालात नहीं सुधरे तो वह इस मामले में मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपेगे। साथ ही तीन के अंदर गांव को छोड़ देंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule