बंगाल चुनावी रण में गरजेंगे महाराज, BJP ने सिंधिया को बनाया स्टार प्रचारक..जानिए इसके पीछे के मायने

 सोमवार को जारी इस लिस्ट में भाजपा के करीब 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। पहली सूची में मध्य प्रदेश से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2021 8:16 AM IST / Updated: Mar 30 2021, 02:23 PM IST

भोपाल. पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पहले चरण में एतिहासिक वोटिंग के बाद बीजेपी के नेताओं में उत्साह है। अब विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए जारी सूची में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया गया है। 

दूसरी लिस्ट में हुई सिंधिया की एंट्री
दरअसल, सोमवार को जारी इस लिस्ट में भाजपा के करीब 30 नेताओं के नाम शामिल हैं। पहली सूची में मध्य प्रदेश से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय के अलावा अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शामिल किया गया है। हालांकि पहले इन दो नेताओं के नाम आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा था।

सीएम शिवराज और विजयवर्गीय का नाम फिर भी ऊपर
बता दें कि 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 24वें नंबर पर है। जबकि सीएम शिवराज चौहान का नाम 14वें नंबर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिस्ट में 9वें नंबर पर है।

एमपी उपचुनाव में 10वें नंबर पर था सिंधिया का नाम 
मध्य प्रदेश में एक साल पहले हुए विधानसभा के उपचुनाव में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में10 नंबर की पर शामिल किया गया था। तो सोशल मीडिया में यूजर ने कई तरह के कमेंट्स किए थे। वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर उन पर तंज कसा है था कि बीजेपी ने सिंधिया को दरकिनार कर दिया है।

8 चरणों में होना है मतदान
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को हुई थी। 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाने के यह हैं मायने
बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की तरह पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल के कई विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं। ऐसे में सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाकर भारतीय जनता पार्टी संदेश देना चाहती है कि दूसरे दल से आए नेताओं को बीजेपी सम्मान देती है। चर्चा है कि बंगाल चुनाव के बाद मोदी सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा मंत्री पद दिया जा सकता है।

Share this article
click me!