
नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले से क्रूरता और बर्बरता के इंतेहां पार कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक दलित युवक को दबंगों ने पहले जमकर जानवरों की तरह पीटा। हैवानों का इतने से मन नहीं भरा तो उसको पिकअप ट्रक से बांधकर कुछ दूर तक घसीटा। आलय यह हुआ कि पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरिदों ने दी तालिबानियों जैसी हैवानियत
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का है। जहां गांव के ऊंची जाति के लोगों ने एक आदिवासी युवक के साथ चोरी में तालिबानियों जैसी हैवानियत की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रीवा पुलिस ने एक्शन लेने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हाथ-पैर जोड़ भीख मांगता रहा..आरोपी का नहीं पसीजा दिल
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दलित युवक आरोपी दबंग के हाथ-पैर जोड़ माफी मांगता रहा। लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। उसके शरीर से खून बहता रहा, फिर हैवान उस पर कहर बरपाते रहे। आलम यह था कि भीड़ के दौरान जिस किसी को मौका मिलता उसे पीटने लगता। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नीमच जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
ट्रक से बांधकर दलित को घसीटा पीछे से मारे डंडे
बता दें कि मामले की जानकारी देते हुए नीमच एसपी कुमार वर्मा ने बताया कि घटना 26 अगस्त की है। जहां गांव के दबंग छीतरमल गुर्जर ने कन्हैयालाल भील नाम के आदिवासी युवक के साथ मारपीट की थी। क्योंकि मृतक की बाइक से आरोपी की गाड़ी में टक्कर लग गई थी। जिससे छीतरमल की बाइक पर रखा दूध नीचे गिर गया। इतनी सी बात पर आरोपी इतना गुस्सा हुआ कि पीड़ित की जान ले ली। पहले रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे पीटा फिर पिकअप से बांधकर करीब 100 मीटर दूर घसीटते हुए ले गए।
कमलनाथ ने शिवराज सरकार से पूछा ये क्या हो रहा है?
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार को आडे हाथ लेते हुए ट्वीट किया कर लिखा-ये मध्यप्रदेश में हो क्या रहा है? अब नीमच ज़िले के सिंगोली में कन्हैयालाल भील नाम के एक आदिवासी व्यक्ति के साथ बर्बरता की बेहद अमानवीय घटना सामने आयी है ? मृतक को चोरी की शंका पर बुरी तरह से पीटने के बाद उसे एक वाहन से बांधकर निर्दयता से घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गयी?
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।