बड़ी खबर: उपचुनावों से पहले CM शिवराज का बड़ा तोहफा, MP में किसानों हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपए

मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां की सियासत जोरों पर है। प्रदेश की दोंनों बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस हार हाल में इन सीटों को जीतना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 8:07 AM IST / Updated: Sep 22 2020, 03:28 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भले ही अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन यहां की सियासत जोरों पर है। प्रदेश की दोंनों बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस हार हाल में इन सीटों को जीतना चाहती है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी। सीएम ने ऐलान किया कि अब किसानों को हर साल पीएम कल्याण स्कीम के तहत 6 हजार नहीं 10 हजार रुपए मिलेंगे। 

4 हजार अपने फंड से देंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कल्याण स्कीम के तहत प्रदेश के किसानों को दो किस्तों में 4 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं पीएम कल्याण स्कीम के तहत 6 हजार तो दिए ही जा रहे हैं, इस तरह से अब किसानों को हर साल 10 हजार रुपये की मदद की जाएगी।

कई बड़े नेताओं का भविष्य तय करेंगे यह चुनाव
27 सीटों पर उपचुनाव कब होंगे इस पर संस्पेंस बरकरार है। जिन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है उनमें 27 में से 16 विधानसभा क्षेत्र तो अकेले ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं। जो ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव क्षेत्र माना जाता है। मध्य प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब एक साथ 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होगा। इन सीटों के नतीजे सरकार के साथ भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं का भविष्य भी तय करने वाले कहे जा रहे हैं।

 

 

6 घंटे तक किसान गाते रहे बिरही गीत, किसानों के अनोखे प्रदर्शन का देखिए वीडियो 

"

Share this article
click me!