CM शिवराज ने उज्जैन में की कोरोना की रिव्यू मीटिंग, प्रदेश में 1 जून से खुल सकता है लॉकडाउन!


सीएम चौहान ने बुधवार दोपहर उज्जैन संभाग के सभी जिलों हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए थे। यहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की। जिसमें कई जिलों के कलेक्टरों के साथ विधायक और मंत्री मौजदू थे। जिसमें 1 जून से एक-एक करके सभी जिलों खोलने के संकेत दिए।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2021 1:45 PM IST

उज्जैन (मध्य प्रदश). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच वह बुधवार दोपहर कोविड नियंत्रण की समीक्षा करने के लिए उज्जैन पहुंचे हुए थे। इस दौरान सीएम ने बैठक में संकेत दिए कि प्रदेश में  31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी। 1 जून से एक-एक करके सभी जिलों को खोला जाएगा। इसकी शुरूआत  उज्जैन से हो सकती है।

कई जिलों के कलेक्टर के साथ विधायक मंत्री मौजूद थे
दरअसल, सीएम चौहान ने उज्जैन संभाग के सभी जिलों हालातों का जायजा लेने के लिए आए हुए थे। यहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की। जिसमें कई जिलों के कलेक्टरों के साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जगदीश देवड़ा सहित, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, महिदपुर विधायक बाहदुर सिंह चौहान, उज्जैन आलोट सीट से सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे।

Latest Videos

31 मई तक सख्त रहेगा लॉकडाउन रहेगा
इस बैठक के दौरान चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में कोरोना को नियंत्रित करने में सफल हुए हैं और अब हम सबको 31 मई तक अपने गांव और वॉर्ड को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लेना है। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। संक्रमितों के आंकड़े में भी लगातार कमी आई है। अभी 31 मई तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। वहीं संकेत दिए कि कोरोना नियंत्रण में रहा तो जून में शहर खोलना शुरू किया जा सकता है। जहां बाजारों को खुलने और शादियों को अनुमति दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब हमको तीसरी लहर की तैयारी करना है। जिसकी तैयारी आप अभी से कर लीजिए।

ब्लैक फंगस मरीजा का इलाज सरकार कराएगी
उज्जैन दौरे के दौरान सीएम ने प्रदेश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि यह भयानक बीमारी है, इसके उपयोग में होने वाली सभी दवाओं की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है। राज्य के सभी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज सरकार की तरफ से किया जाएगा।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा