महाकाल की नगरी में हैवान बना शख्स, रोते हुए थाने पहुंची पत्नी, बोली- मेरा पति राक्षस है उसे फांसी दो

Published : Feb 05, 2021, 10:55 AM ISTUpdated : Feb 05, 2021, 10:57 AM IST
महाकाल की नगरी में हैवान बना शख्स, रोते हुए थाने पहुंची पत्नी, बोली- मेरा पति राक्षस है उसे फांसी दो

सार

पति की हैवानियत जान और बेटी की हालत देख दुखी मां बोली कि पति राक्षस है। इसे ऐसी सजा दी जाए जिसे वह मरते दम तक नहीं भूले। इतना ही नहीं पत्नी कहा कि उसे तो फांसी पर लटका दो। जो अपनी बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करे उसे जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है। (फोटो प्रतीकात्मक)

उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकाल की नगरी यानि उज्जैन जहां रोज हजारों लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं। यह नगरी धर्म और पुण्य के लिए जानी जाती है। लेकिन इसी शहर से एक बाप-बेटी की रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी कर्मचारी पिछले तीन से अपनी बेटी के साथ रेप कर रहा था। जब बेटी ने अपनी दर्दभरी कहानी मां तो को बताई तो वह शॉक्ड थी। बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंची और पुलिस अफसरों से कहने लगी कि सर मेरे पति बहुत बड़ा राक्षस है उसे फांसी पर लटका दो।

पत्नी के बाहर जाते ही करने लगता था हैवानियत
दरअसल, सेल्स टैक्स कार्यालय में पदस्थ चपरासी अपनी नाबालिग बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ रेप करता था। यह शर्मनाक हरकत वह पत्नी के बाहर जाते ही करने लगता था। तीन साल तक मासूम बच्ची हैवान बाप का शिकार बनती रही। लेकिन अक दिन उसने हिम्मत करके मां को यह बताई तो उसे यकीन नहीं हुआ कि आखिर उसका पति ऐसा भी कर सकता है। जब महिला ने पति से इस मामले में बात की तो वह गुस्सा हो गया और मां-बेटी के साथ मारपीट कर उनको कमरे में बंद कर दिया। बुधवार को युवती किसी तरह मौक मिलते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने थाने पहुंची। 

पत्नी बोली-पति को ऐसी सजा दो जो मरते दम तक नहीं भूले
मामले को गंभरीता से लेते हुए टीआई रेखा वर्मा ने फौरन मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। पति की हैवानियत जान और बेटी की हालत देख दुखी मां बोली कि पति राक्षस है। मैडम उसके ऐसी सजा दी जाए जिसे वह मरते दम तक नहीं भूले। इतना ही नहीं पत्नी ने पति के लिए कहा कि उसे तो फांसी पर लटका दो। जो अपनी बेटी के साथ ऐसी घिनौनी हरकत करे उसे जिंदा रहने का कोई अधिकार नहीं है। महिला ने बताया कि पता चलने पर उसने हम मां बेटी को एक महीने तक कमरे में बंद करके रखा। आए दिन दोनों के साथ मारपीट करता था। हम उसके जुल्मों से परेशान होकर थाने आए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश