
इंदौर. मध्य प्रदेश इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने बेजुवान कुत्ते पर इतना आग बबूला हुआ कि उसने उसे गोली मार कर हत्या कर दी। क्योंकि इस डॉगी ने उसकी पत्नी को जो काट लिया था। पुलिस ने आरपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लाइसेंसी राइफल उड़ा दे डॉगी को
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना इंदौर के सुदामा नगर में हुई। जिसे नरेंद्र विश्वैया (53) के युवक ने अंजाम दिया है। आरोपी के एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उसकी पत्नी को काट लिया था। जिसके बाद आरोपी ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बुधवार देर रात कुत्ते की गर्दन में गोली दागी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार..जाना पड़ेगा जेल
इस मामले पर द्वारकापुरी पुलिस थाने के उप निरीक्षक मनीष माहोर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है। साथ ही उसकी लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है और कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने दावा किया है कि इससे पहले भी यही कुत्ता कॉलोनी के कई बच्चों और महिलाओं को काट चुका है। इसलिए गुस्से में आकर उसने ऐसा कदम उठाया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।